Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में घुसकर शराब डिलीवरी करने से रोका, तो शुरू कर दी गाली गलौज और मारपीट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:14 PM (IST)

    राघोपुर में रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के एक होटल में शराब तस्कर द्वारा घुसकर शराब बेचने और होटल संचालक के मना करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शराब तस्कर ग्राहक को शराब दे रहा है और विरोध करने पर होटल संचालक से गाली-गलौज कर रहा है। होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी।

    Hero Image
    होटल में घुसकर शराब डिलीवरी करने से रोका

    संवाद सूत्र, राघोपुर। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट हेतमपुर गांव स्थित एक होटल में शराब तस्कर के द्वारा होटल में घुसकर शराब बेचने होटल संचालक के द्वारा मना करने पर उसके साथ मारपीट गाली गलौज करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि शराब तस्कर होटल में घुसकर एक ग्राहक को शराब दे रहा है। उसके बाद होटल संचालक के द्वारा ऐसा करने पर मना किया गया तो शराब तस्कर ने होटल संचालक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी।

    घटना बीते शुक्रवार की सुबह की बताई गई है। यह घटना शुक्रवार की सुबह से शाम तक चली। होटल संचालक के द्वारा इसकी जानकारी रुस्तमपुर थाने की पुलिस को दी गई। लेकिन रुस्तमपुर थाने की पुलिस सूचना मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। दिनभर शराब तस्कर होटल में घुसकर एवं बाहर हंगामा करता रहा।

    मिली जानकारी के अनुसार कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के ढलान के निकट एक होटल में एक शराब तस्कर के द्वारा घुसकर ग्राहक को शराब दिया गया। होटल में घुसकर शराब देने पर मना करने पर होटल संचालक के साथ शराब कारोबारी ने मारपीट एवं गाली गलौज शुरू कर दिया।

    इस दौरान अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत करना चाहा लेकिन शराब तस्कर होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज दिनभर करता रहा। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरा में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

    प्रसारित वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि होटल में एक शराब तस्कर घुसकर ग्राहक को शराब देता है। मना करने पर होटल संचालक के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता है। शराब तस्कर रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी लाला राय के पुत्र मंटू कुमार बताया गया।

    वहीं होटल संचालक राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र मंटू कुमार बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार मंटू कुमार करीब एक महीने पहले वहां होटल शुरू किया है।

    होटल संचालक ने बताया कि इसकी सूचना रुस्तमपुर थाने की पुलिस को दी गई। लेकिन रुस्तमपुर थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि एक बार पुलिस ने फोन उठाया उसके बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि शराब तस्कर के द्वारा मनमानी एवं रंगदारी की मांग की जाती है।

    एक होटल संचालक के द्वारा जानकारी दी गई की होटल में घुसकर शराब पी रहा है, रास्ते में बाढ़ के पानी होने के कारण रास्ता बंद होने के कारण वहां पर नहीं जा सके। पानी कम होने पर जाकर देखेंगे। पिछले महीना भी वहां पर मारपीट का मामला केस दर्ज किया गया है। बिना होटल संचालक की मर्जी के होटल में घुसकर कोई शराब पी सकता है क्या। अभी तक होटल संचालक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।- कुमार अभिषेक रुस्तमपुर थाना अध्यक्ष

    comedy show banner
    comedy show banner