Vaishali News: कर्ज से छुटकारा पाने के लिए युवक ने रचा अपहरण का नाटक, परिवार से मांग रहा था फिरौती
हाजीपुर में एक युवक ने भाई-बहन की शादी के कर्ज से परेशान होकर अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। उसने फिरौती के लिए कॉल भी किया। पुलिस ने 24 घंटे में युवक को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि कर्ज चुकाने के लिए उसने यह नाटक किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बहन और भाई की शादी के कर्ज के बोझ में दबे युवक ने खुद की अपहरण की साजिश रची, युवक को 24 घंटे के अंदर नगर थाने की पुलिस ने सकुशल बरामद किया।
बरामद किया गया युवक नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार निवासी गीता देवी के पुत्र मनीष कुमार बताया गया। पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपनी भाई और बहन की शादी में बहुत सारे रुपए खर्च किया था। उसके बाद वह कर्ज में डूब चुका था। लेकिन उसके पिता कर्ज चुकाने में उसका साथ नहीं दे रहे थे।
इसी को लेकर वह झूठी अपहरण की साजिश रच कर खुद घर से फरार हो गया और अपने मोबाइल से फोन करके एक लाख रुपए की मांग की। यह जानकारी सदर एसडीपीओ वन ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसडीपीओ ने बताया कि बीते 22 मई को नगर थाना अन्तर्गत हेला बाजार, महारानी चौक निवासी गीता देवी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें उनके पुत्र मनीष कुमार की अज्ञात बदमाशों के द्वारा अपहरण करने की बात बताई गई। इस संदर्भ में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने टीम का किया गठन
उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए वैशाली पुलिस के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर अपहृत मनीष कुमार को हाजीपुर से सकुशल बरामद किया गया है।
बरामद युवक से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा पहले अपहरण करने की मनगढ़ंत कहानी बताई गई, परन्तु सख्ती से पूछताछ में उक्त युवक ने किसी के द्वारा अपहरण नहीं किये जाने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि अपनी बहन और भाई के शादी का कर्ज उतारने के लिए मां की जमीन बेचने के लिए जान बूझकर फर्जी अपहरण का स्वांग रचकर एक लाख रुपये की झूठी मांग का अफवाह फैलाकर मोबाइल बंद कर दिया था।
इस संदर्भ में अलग से कांड दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मौजूद रहे।
मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी
गौरतलब हो कि नगर थाना के हेला बाजार निवासी सुरेश राय की पत्नी गीता देवी ने नगर थाना में अपने पुत्र मनीष कुमार के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
दर्ज प्राथमिकी ने बताया गया कि बीते 20 मई को मेरा बेटा मनीष कुमार मुझे बोलकर घर से निकला की काम करने के लिए पटना जा रहा हूं। उसके बाद शाम को लौटकर घर नहीं आया तो हम सभी कोई खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
मनीष के मोबाइल नंबर से फोन आया और बोला कि गांधी चौक से तीन से चार आदमी मिलकर चार चक्का से उठा लिए और अपने साथ ले गए और एक लाख रुपए मांगने की बात बोलकर फोन काट दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।