मार्निंग वाक पर निकली किशोरी के पास पहुंचे बाइक सवार दो युवक, फिर जो हुआ, हैरान कर देगी हाजीपुर की घटना
हाजीपुर में मार्निंग वाक पर निकली किशोरी के साथ बाइक सवार दो युवकों ने अप्रत्याशित हरकत की। युवकों ने किशोरी को रोककर उसे जबरन बाइक पर बिठाया और ले भागे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवकों की तलाश जारी है।

वैशाली में दो लड़कियों के अपहरण की एफआइआर। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। बेलसर थाना क्षेत्र स्थित घर के पास सुबह में टहलने के लिए निकली एक किशोरी का बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहृता की मां ने मामले में नामजद एफआइआर कराई है।
जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय किशोरी सुबह में मार्निंग वाक पर निकली थी। जैसे ही वह कुछ आगे गई बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे बाइक पर बिठाकर ले भागे। जब तक लोग समझते वे फरार हो गए थे।
लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई। घर के लोगों को सूचना मिली तो वे भौंचक रह गए। जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि अपहरण करनेवाले युवक इसी थाना क्षेत्र के शंकर बिंदवारा निवासी थे।
लोगों ने बताया कि अमित कुमार ने अपने भाई प्रकाश कुमार की मदद से उसका अपहरण किया है। इसके बाद परिवार वाले अमित के घर पहुंचे। वहां उपस्थित दोनों की मां ने लड़की की मां को गालियां देनी शुरू कर दी।
आरोपित के परिवार के अन्य सदस्य भी वहां आकर विरोध जताने लगे। कहा कि लड़की को किसी भी हाल में वापस नहीं भेजेंगे। इसके बाद किशोरी की मां थाने पहुंची।
वैशाली थाने में अमित कुमार, उसके भाई प्रकाश कुमार, मां ललिता देवी, मंजय पासवान, संजय पासवान, सूरज कुमार और तेतरी देवी के पर अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।
11 वर्ष की किशोरी घर से लापता
गोरौल थाना क्षेत्र स्थित घर से एक किशोरी गायब हो गई। इस घटना को लेकर उसकी मां ने उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी कराई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र स्थित घर से एक 11 वर्षीय किशोरी गायब हो गई। इसके बाद उसकी मां ने उसकी काफी खोजबीन की। उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर उसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी गोरौल थाने में कराई गई है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।