Hajipur News: हाजीपुर में 64 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया? एसपी के एक्शन से मचा हड़कंप; वजह आई सामने
Hajipur News हाजीपुर में एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 64 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इनमें हत्या लूट चोरी और उत्पाद अधिनियम के मामलों में आरोपित शामिल हैं। पुलिस ने 34 कुर्की वारंट का निष्पादन किया और वाहन चेकिंग अभियान में 1.11 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Hajipur News: वैशाली के
बक्सर में 9 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं एक अन्य छापामारी में बक्सर जिले में एसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण की दिशा में बक्सर जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। इसके तहत सोमवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामलों में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं कोर्ट से जारी 46 वारंट का निष्पादन किया गया है।
पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बक्सर पुलिस ने अनुसूचित जाति के एक मामले में जहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं पाक्सो की धारा के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा कोर्ट से जारी वारंट में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शराब के विरुद्ध जारी अभियान के तहत पुलिस ने छापेमारी के दौरान 18 लीटर देसी शराब जब्त किया है। वही शराब के नशे में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए जुर्माना के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा अपराध के अन्य किसी शीर्ष में सोमवार को कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दूसरी ओर अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों पर लगाम कसने को चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन में जब्त वाहनों से 1.08 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया गया है।
ये भी पढ़ें
Patna News: पटना शहर में अचानक क्यों दौड़ने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।