Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur News: एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर का अपहरण, पत्नी ने दर्ज कराई FIR; पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:44 PM (IST)

    महुआ थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर संतोष कुमार के अपहरण का मामला सामने आया है। पत्नी ने बैंक मैनेजर और सीएसपी संचालक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है जबकि बैंक मैनेजर ने संतोष पर गबन का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    एचडीएफसी बैंक में सेल्स ऑफिसर की अपहरण की पत्नी ने कराई प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। महुआ थाना क्षेत्र के महुआ स्थित एचडीएफसी बैंक में सेल्स ऑफिसर के पद पर कार्यरत मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही निवासी संतोष कुमार का अपहरण कर लिया गया। इस घटना को लेकर उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने महुआ थाना में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर मनोज पोद्दार, सीएसपी शाखा संचालक राहुल कुमार तथा अन्य के विरुद्ध अपने पति का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी महुआ थाना में कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर, बैंक के मैनेजर मनोज कुमार पोद्दार ने अपने सेल्स ऑफिसर संतोष कुमार के विरुद्ध ग्रुप लोन के 17 खाते का 02 लाख 25 हजार रुपये वसूली कर गबन करने तथा उनके अभिभावक पर गलत दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए महुआ थाना में प्राथमिकी कराई है। दोनों ही प्राथमिकी के आलोक में महुआ थाना की पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

    एचडीएफसी की महुआ शाखा में कार्यरत सेल्स ऑफिसर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मछही निवासी संतोष कुमार के तीन दिनों से गायब होने को लेकर उनकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने महुआ थाना में एक प्राथमिकी कराई है। इस मामले में शाखा प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक सहित तीन-चार अज्ञात को आरोपित किया है।

    महुआ थाना में कराई गई प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत मछही गांव निवासी संतोष कुमार राय की पत्नी प्रियंका कुमारी ने कहा है कि उनके पति 07 सितंबर को घर से बैंक के लिए निकले थे। कुछ देर के बाद बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज पोद्दार एवं तीन-चार अज्ञात लोग उनके घर पर आकर उनके पति की खोजबीन करने लगे।

    पत्नी ने प्राथमिकी में कहा है कि उनके स्तर पर यह बताया गया कि बैंक के लिए ही गए हैं तो उनलोगों ने कहा कि उनके पति बैंक नहीं गए हैं तथा उनका मोबाइल भी बंद है। जब उन्होंने अपने पति के मोबाइल पर काल किया तो उनका मोबाइल बंद था।

    प्रियंका ने कहा है कि उनके पति ने बताया था कि एक सीएसपी संचालक राहुल कुमार से बैंक के लेन-देन को लेकर फोन पर तीन दिन पूर्व कुछ विवाद हुआ था। इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को दी गई थी।

    प्रियंका ने आशंका जताई है कि उनके पति का बैंक के शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक एवं तीन-चार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। पत्नी प्रियंका ने आशंका जताई है कि आरोपित कहीं उनकी हत्या न कर दें। दोनों ही आवेदनों के आलोक में इस मामले की प्राथमिकी कर महुआ थाना की पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।