हाजीपुर में अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, दो तस्कर गिरफ्तार
हाजीपुर में फिनाइल की आड़ में चल रही नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दो तस्कर गिरफ्तार हुए और शराब बनाने की मशीन सहित कई सामान जब्त किए गए। पूछताछ में पता चला कि फैक्ट्री कई महीनों से चल रही थी। पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पहले भी इसी तरह की फैक्ट्री का खुलासा हुआ था।

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदरी बाजार के पीछे पोखरा मोहल्ला में फिनायल बनाने की आर में संचालित मिनी अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने राजफाश किया है।
पुलिस ने शराब बनाने वाली एक मशीन जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाली मशीन, खाली ड्रम, रायल ग्रीन, रायल स्टैग एवं विभिन्न कंपनी का रैपर, खाली बोतल एवं अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस ने कुछ ड्रम में तैयार अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से गहन पूछताछ के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किया गया तस्कर करताहां थाना क्षेत्र अंतर्गत घटारो टोला निवासी चंदन कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार एवं वैद्यनाथ ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पोखरा मोहल्ला में तस्करों के स्तर पर शराब बनाने को मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने टीम बनाकर शुक्रवार की दोपहर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने लगे। वहीं, पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने शराब तैयार करने वाला एक मशीन, विभिन्न कंपनी के रैपर, खाली बोतल, शराब तैयार करने वाले सामानों जब्त किया है। पुलिस ने एक ड्रम में तैयार अंग्रेजी शराब बरामद किया।
मौके से पुलिस ने सभी सामान को जब्त कर थाना पर लाकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ में यह जानकारी जुटाने में लगी है कि मिनी शराब फैक्ट्री का कितने दिन से संचालन किया जा रहा है। इस धंधे में कितना लोग शामिल हैं। तस्कर से पूछताछ के पश्चात पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पिछले कई महीनो से फिनायल बनाने की आर में मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। फैक्ट्री संचालन में कई बड़े-बड़े शराब कार्रवाई शामिल है। फिलहाल छापेमारी के बाद सभी फरार हो गए।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पोखरा मोहल्ला में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का राजफाश किया गया है। मौके से अंग्रेजी शराब का रैपर एवं अन्य सामानों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। शराब तैयार करने वाली एक मशीन सहित अन्य सामान जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
बीते जुलाई महीने में मिनी शराब फैक्ट्री का हुआ था खुलासा
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रालय स्थित बंद पड़े सर्विसेज केंद्र में अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने बीते जुलाई महीने में राजफाश किया था। पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की बोतलों का ढक्कन, स्टीकर एवं अन्य सामान बरामद किया था।
पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सदर थाना क्षेत्र के सिसौनी रजौली निवासी मंजय राय को भारी मात्रा में टेंपो पर लदे स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर मिनी शराब फैक्ट्री का राजफाश किया था।
पुलिस ने मौके से करीब 1180 लीटर स्प्रिट, मेकडावेल नंबर वन का 375 ढक्कन एक बोरा में इंपीरियल ब्लू व्हिस्की 375 एमएल का 21 सेट स्टीकर, एक बोरा में मैक डबल नंबर वन 750 एमएल का 608 सेट स्टीकर एवं एक बोरा में सिगराम अंकित 800 प्लास्टिक का स्टीकर बरामद किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।