Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजद नेता की हत्या: अवकाश प्राप्त विद्युत कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली... विरोध में मुख्य मार्ग जाम

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    हाजीपुर वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अपराधियों ने अवकाश प्राप्त विद्युत कर्मी और राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने पैतृक घर से अपने नए घर जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

    Hero Image
    अवकाश प्राप्त विद्युत कर्मी सह राजद प्रखंड महासचिव की हत्या

    संवाद सूत्र, बिदुपुर, (वैशाली)। हाजीपुर वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अपराधियों ने अवकाश प्राप्त विद्युत कर्मी और राजद के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने पैतृक घर से अपने नए घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के भाई का बयान

    मृतक के भाई शिवजी सिंह ने बताया कि उनके भाई का किसी से कोई अदावत नहीं थी। वे जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे और उनके एक पुत्र गुरुग्राम में इंडियन ओवरसीज बैंक में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

    पुलिस की कार्रवाई

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और अपराधियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    राजद कार्यकर्ताओं का विरोध

    राजद कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में मुख्य मार्ग जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार के सुरक्षा की मांग की। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव जाम स्थल पर लाया गया और परिजन उसे अपने साथ ले गए।

    मृतक के परिवार में कोहराम

    मृतक के घर में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। आसपास के लोग भी इस घटना के बाद से दहशत में हैं।