राबड़ी देवी के पास पहुंची तेजस्वी की शिकायत, लालू परिवार को चुभ जाएगी बुजुर्ग वोटर की ये बात
राघोपुर में राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के समर्थन में रोड शो किया। लोगों ने उनका स्वागत किया और राबड़ी देवी ने तेजस्वी के लिए वोट मांगे। एक बुजुर्ग ने लालू परिवार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिससे राबड़ी देवी ने लोगों को मदद का भरोसा दिलाया। तेजस्वी राघोपुर से और तेज प्रताप महुआ से उम्मीदवार हैं।
-1761829852149.webp)
राबड़ी देवी के पास पहुंची तेजस्वी की शिकायत
संवाद सूत्र, राघोपुर। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर प्रखंड में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने छोटे पुत्र एवं राजद प्रत्याशी तेजस्वी प्रसाद यादव के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो में राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और जगह-जगह पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
उन्होंने लोगों से तेजस्वी यादव के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि राघोपुर के लोगों ने हमारे पूरे परिवार को हमेशा अपार स्नेह दिया है। यहां से लालू प्रसाद यादव, मैं स्वयं और अब तेजस्वी यादव ने जनता की सेवा करने का अवसर पाया है।
रूस्तमपुर लोहा पुल से मलिकपुर तक रोड शो
राबड़ी देवी का काफिला रोड शो में रूस्तमपुर लोहा पुल से मलिकपुर होते हुए विभिन्न गांवों तक गया। रास्ते भर महिलाएं और पुरुष सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर उनका स्वागत करते नजर आए।
कई स्थानों पर महिलाओं ने साड़ी और खोइंचा देकर उनका अभिनंदन किया। मलिकपुर गांव में एक महिला ने अपने पुत्र की सड़क हादसे में मृत्यु का जिक्र करते हुए राबड़ी देवी के सामने फूट-फूट कर रोने लगी, जिस पर उन्होंने उसे सांत्वना दी।
लालू परिवार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप
वहीं रोड शो के दौरान एक बुजुर्ग ने कहा कि आप राघोपुर के साथ सौतेला व्यवहार करती है। आपका बेटा तेजस्वी प्रसाद यादव यहां बहुत कम आते हैं। राबड़ी देवी ने जगह जगह पर रूककर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान लोगों ने अपनी अपनी समस्या सुनाई। राबड़ी देवी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
रोड शो के दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय रंजन राय उर्फ बृजनंदन राय, सुनील कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम राय,रवि यादव, राजकुमार, सुशील कुमार, रोशन कुमार सहित राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि महागठबंधन से राघोपुर विधानसभा से राबड़ी देवी के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं। जबकि राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल से महुआ विधानसभा से उम्मीदवार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।