हाजीपुर-बछबाड़ा रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर हो ट्रेनों का ठहराव, चिराग पासवान को सौंपा गया ज्ञापन
सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को ज्ञापन दिया। मांग पत्र में स्टेशन पर बलिया–सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के ठहराव आरक्षण काउंटर पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाओं की मांग की गई है। इससे यात्रियों और छात्रों को सुविधा मिलेगी।

संवाद सूत्र, सहदेई बुजुर्ग। हाजीपुर-बछबाड़ा रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को ज्ञापन सौंपा।
प्रखंड अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बिट्टू चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के आसपास के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को रोजगार और अन्य कारणों से राज्य से बाहर जाना पड़ता है, लेकिन स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है।
ऐसी स्थिति में यात्रियों को हाजीपुर, पटना, बरौनी, देसरी या महनार जाना पड़ता है, जिससे समय और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ जाते हैं। साथ ही बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन से निफ्टेम संस्थान की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। यदि यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो, तो भविष्य में संस्थान आने-जाने वालों और छात्रों को बड़ी सुविधा होगी।
ज्ञापन में बलिया–सियालदह एक्सप्रेस (13105/13106), जनहित एक्सप्रेस (13205/13206), लोहित एक्सप्रेस (15651/15652), न्यू दिल्ली-पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (22449/22450) और जनसेवा एक्सप्रेस (14617/14618) के ठहराव की मांग की गई है।
इसके साथ ही स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खोलने, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, परिसर की साफ-सफाई और सार्वजनिक शौचालय निर्माण की भी मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।