Vaishali: विवाहिता की हत्या कर फरार हुए ससुरालवाले, भाई ने कहा- दहेज में नहीं मिली 5 कट्ठा जमीन तो ले ली मेरी बहन की जान
Bihar Crime News बिहार के वैशाली में भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ पंचायत में एक घर में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। विवाहिता के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल के घर के सभी फरार हैं। भगवानपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

संवाद सूत्र, सराय (वैशाली)। वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ पंचायत अंतर्गत पट्टी बंधुराय गांव में एक घर में विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास एवं मैके के लोग जुट गए। घटना की जानकारी भगवानपुर थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। विवाहिता स्थानीय प्रमोद सहनी की 21 वर्षीय पत्नी रानी देवी बताई गई है।
भाई ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
विवाहिता के भाई ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल के घर के सभी फरार हैं। भगवानपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पट्टी बंधुराय गांव स्थित एक घर में विवाहिता का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
ससुरालवालों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप
घटना के संबंध में विवाहिता के भाई संजय कुमार सहनी ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले सूर्यदेव सहनी के पुत्र प्रमोद कुमार सहनी के साथ अपनी बहन रानी कुमारी का शादी की थी। शादी के बाद से ही बहन के ससुरालवाले दहेज को लेकर मारपीट और प्रताड़ित करते थे।
पति कर रहा था पांच कट्ठा जमीन की मांग
भाई का कहना है कि पति पांच कट्ठा जमीन की मांग करता था। जमीन नहीं देने पर मारपीट एवं जान मारने की धमकी देता था। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार की शाम करीब तीन बजे हमारी बहन के घर वालों ने सूचना दी कि तबीयत ज्यादा खराब है, सदर अस्पताल में भर्ती है।
घर में बेड पर शव पड़ा मिला शव
सदर अस्पताल पहुंचकर जब खोजबीन किया, तो यहां कोई भर्ती नहीं था। अचानक हम लोग अपनी बहन के घर पहुंचे, तो वहां देखा कि घर में बेड पर शव पड़ा हुआ है। घर के सभी लोग फरार हैं। हमारी बहन के सात माह की बच्ची को भी उन लोगों ने अपने साथ रखा है। घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष ?
थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि भगवानपुर थाने के शाहमिया रोहुआ पंचायत अंतर्गत पट्टी बंधुराय गांव में एक विवाहिता का शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। इस मामले में गहन जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।