Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajipur SP ललित मोहन ने कई थाना अध्यक्षों का किया ट्रांसफर, अदिति कुमारी को महिला थाने की जिम्मेदारी

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने वैशाली जिले में कई थाना अध्यक्षों का तबादला किया है। पातेपुर बराटी हरलोचनपुर चांदपुरा और महिला थाना के अध्यक्षों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। एसपी ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने नए पद पर योगदान करने का निर्देश दिया है। हाल ही में कई थाना अध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद ये नियुक्तियां की गई हैं।

    Hero Image
    Hajpur SP ने जारी किया ट्रांसफर ऑर्डर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा (SP Lalit Mohan Sharma) ने पातेपुर, बराटी, हरलोचनपुर, चांदपुरा एवं महिला थाना अध्यक्ष को प्रतिनियुक्ति किया है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटा के अंदर अपने नव प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक रोशन कुमार को साइबर थाना से थाना अध्यक्ष पातेपुर, पुलिस अवर निरीक्षक अदिति कुमारी को पातेपुर अनुसंधान इकाई से थाना अध्यक्ष महिला, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को पुलिस केंद्र हाजीपुर से थाना अध्यक्ष बराटी, पुलिस अवर निरीक्षक हरिराम पासवान को कोर्ट सुरक्षा व्यवहार न्यायालय हाजीपुर से थाना अध्यक्ष हरलोचनपुर एवं पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार को पुलिस केंद्र हाजीपुर से थाना अध्यक्ष चांदपुरा प्रतिनियुक्ति किया गया है।

    एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटा के अंदर अपने नव प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

    गोरतलब हो कि गुरुवार को एसपी ललित मोहन शर्मा ने तिसिऔता, बेलसर, सहदेई, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष सहित 19 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किए थे।

    गौरतलब है कि बीते दिनों जुड़ावनपुर , बराटी, राजापाकड़ सहित आधा दर्जन से अधिक थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी को वैशाली जिले से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में स्थानांतरण किया गया। थाना अध्यक्ष के स्थानांतरण किए जाने के बाद कई थाना अध्यक्ष का पद खाली था।

    विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी ने लालगंज में की बैठक

    दूसरी ओर, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल के कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कई बिंदुओं पर सख्त निर्देश दिए।

    इनमें फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, शराब की बरामदगी और विनष्टीकरण, शस्त्रों का सत्यापन, अवैध हथियारों की बरामदगी, जमानतीय और गैर-जमानतीय वारंटों की तामिला, स्थायी वारंटों का निष्पादन तथा सीसीए-4 और सीसीए-12 की कार्रवाई शामिल है।

    एसपी ने अंतरजिला सीमा और थाना सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करने का निर्देश दिया। इन चौकियों पर डंडाधिकारी और पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहेंगे और वाहनों की लगातार जांच की जाएगी। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो नियमित जांच करेंगे।

    कहा कि इन सभी उपायों का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को भयमुक्त माहौल में पूर्णतः शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।

    बैठक में लालगंज पुलिस अंचल निरीक्षक राजकुमार सहित लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सराय थानाध्यक्ष मणिभूषण कुमार, करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, वैशाली थानाध्यक्ष, बेलसर थानाध्यक्ष और भगवानपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।