Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में दर्दनाक हादसा: डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से एक दर्जन बच्चे और महिलाएं घायल; 2 की मौत

    By RAVI KANT SINGHEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 10:02 PM (IST)

    हाजीपुर के दिग्घी चकफजुला गांव में बारात रवानगी के दौरान डीजे ट्रॉली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतकों में संध्या कुम ...और पढ़ें

    Hero Image

    हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी चकफजुला गांव में लड़के की बरात रवानगी के दौरान डीजे ट्रॉली के चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक अन्य बच्चे और महिलाएं घायल हैं। मृत बच्चों की पहचान उपेंद्र राम की 10 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी और रविरंजन राम के 09 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में सभी घायल बच्चे और महिलाओं को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल निभा कुमारी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। हादसे से शादी की खुशियां चीख-पुकार में बदल गई है।

    जानकारी के अनुसार, हादसे में समस्तीपुर जिले के पटोरी निवासी सुभाष कुमार की 19 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी कुमारी, भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुबोध दास की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी, मुजफ्फरपुर जिला तुर्की थाना क्षेत्र के रवि रंजन राम के 08 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, सारण जिला नयागांव डुमरी निवासी विजय राम की 20 वर्षीय पत्नी निभा कुमारी के अलावा प्रीति कुमारी, तनु कुमारी, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार, रीना देवी, हरि ओम, शुभम कुमार आदि कई अन्य घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    बताया गया है कि दिघी चकफजुला निवासी ब्रह्मदेव राम के चौथे पुत्र राकेश कुमार की बरात सेंदुआरी जाने के पहले महिलाएं दूल्हे को लेकर देवता पूजन के लिए निकली थी। जिसमें डीजे ट्रॉली को पीछे किया जा रहा था। इसी दौरान डीजे ट्राली अनियंत्रित हो गया और इसके चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बच्ची और एक 09 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।

    जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिला कुढ़नी थाने के तुर्की चांदपुरा निवासी रविरंजन राम के पुत्र राजकुमार की मौत अस्पताल ले जाने के रास्ते में हो गई है। वहीं गंभीर रूप से जख्मी निभा कुमारी को पीएमसीएच रेफर किया गया है।

    बताया गया है कि सभी घायलों का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं सूचना पर हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह भी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से मिलकर स्वजन से घटना की जानकारी ली है।

    अचानक डीजे ट्रॉली पीछे करने के दौरान हुआ हादसा

    हादसे में घायल समस्तीपुर की लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वह अपनी बहन के देवर की शादी में शामिल होने के लिए आई थी। बरात रवानगी से पहले देवता पूजन के दौरान डीजे ट्रॉली के निकट कुछ बच्चे और महिलाएं डांस कर रही थी। इस दौरान चालक डीजे ट्राली पीछे कर दिया। जिससे एक बच्ची को कुचलते हुए ट्राली अचानक तेजी से पीछे बढ़ने लगी। इसके चपेट में आने से एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे घायल हो गए, जबकि दो बच्चों की मौत हो गई है।