तेज प्रताप के मन में क्या? तेजस्वी के गढ़ में एंट्री से सियासी अटकलें तेज; चुनाव लड़ने पर दिया बयान
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सरकार पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार राहत सामग्री और मेडिकल सहायता देने में विफल रही है। उन्होंने बिहार से पलायन और बाढ़ जैसी आपदाओं को रोकने के लिए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

संवाद सूत्र, बिदुपुर। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति में अपनी नई राह पकड़ ली है। वे पिछले डेढ़-दो माह से राजनीति में काफी एक्टिव दिख रहे हैं। खासकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में, लेकिन मंगलवार को अचानक अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचकर उन्होंने सभी को चौंका दिया।
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिदुपुर प्रखंड के विशनपुर सैदअली गांव पहुंचे। यहां पंजाबी राय के घर के समीप उन्होंने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री, पालीथिन व अन्य सामानों का वितरण किया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।