Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज प्रताप के मन में क्या? तेजस्वी के गढ़ में एंट्री से सियासी अटकलें तेज; चुनाव लड़ने पर दिया बयान

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:39 PM (IST)

    राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राघोपुर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने सरकार पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार राहत सामग्री और मेडिकल सहायता देने में विफल रही है। उन्होंने बिहार से पलायन और बाढ़ जैसी आपदाओं को रोकने के लिए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

    Hero Image
    तेज प्रताप के मन में क्या? तेजस्वी के गढ़ में एंट्री से सियासी अटकलें तेज

    संवाद सूत्र, बिदुपुर। पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति में अपनी नई राह पकड़ ली है। वे पिछले डेढ़-दो माह से राजनीति में काफी एक्टिव दिख रहे हैं। खासकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में, लेकिन मंगलवार को अचानक अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचकर उन्होंने सभी को चौंका दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों के साथ राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिदुपुर प्रखंड के विशनपुर सैदअली गांव पहुंचे। यहां पंजाबी राय के घर के समीप उन्होंने सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री, पालीथिन व अन्य सामानों का वितरण किया। साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

    इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राघोपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर व बिदुपुर प्रखंड की अधिकांश पंचायतें बाढ़ से प्रभावित है। सरकार की ओर से इनकी कोई मदद नहीं की गई। स्थानीय सांसद और विधायक भी बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे नहीं आए।

    उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोगों ने उनसे मिलकर अपनी समस्या सुनाई, तो वे खुद को रोक नहीं सके और खुद बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और नेता बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने तक नहीं जा पा रहे हैं, राहत सामग्री और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराना तो दूर की बात हैं।

    उन्होंने कहा कि निकम्मी और कोमा में जा चुकी सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना होगा, तभी बिहार से पलायन और बाढ़ जैसी आपदा को रोका जा सकता है।

    वहीं, तेज प्रताप टीम से किसी उम्मीदवार के राघोपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है। यहां से वे नाव से चेचर घाट पहुंचे और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे करीब चार घंटे तक बिदुपुर में रुके। इस मौके पर बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ करिश्मा कुमारी, थानाध्यक्ष रवि प्रकाश आदि भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव से पहले लालू यादव ने कर लिया फैसला, इस पार्टी से नहीं होगा राजद का गठबंधन

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: प्रशांत किशोर किसे देंगे टिकट? साफ कर दी मंशा; BJP-JDU को बताया 'एक्सपायरी दवा'