Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Security: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ी चौकसी, आतंकी खतरे को लेकर 2 SSB बटालियन कर रहीं निगरानी

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:56 PM (IST)

    मैनाटांड़ में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पाकिस्तान से आतंकियों के बिहार में घुसने की आशंका पर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी की तैनाती बढ़ाई गई है और सीमा पर सघन जांच चल रही है। स्थानीय पुलिस और नेपाल एपीएफ भी सहयोग कर रहे हैं। बॉर्डर पर 24 घंटे जांच हो रही है।

    Hero Image
    नेपाल के रास्ते पाक आतंकियों के बिहार में घुसपैठ की सूचना पर बार्डर पर अलर्ट

    संवाद सूत्र ,मैनाटांड़। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पाकिस्तान के आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने को लेकर भारत - नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है। एसएसबी की 44 वीं और 47 वीं बटालियन अंतर्गत बीओपी में तैनात अधिकारी व जवानों में काफी चौकसी दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर के हरेक जगह पर एसएसबी आवाजाही करने वालों की सघन जांच कर रही हैं। चिन्हित स्थानों पर जवानों को स्थाई तौर पर तैनात कर दिया गया हैं। ग्रामीण रास्तों पर भी पेट्रोलिंग हो रही है।

    इनरवा बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना पर बॉर्डर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं वैध प्रमाण पत्र दिखाने के बाद हीं किसी को इंट्री दी जा रही है।

    स्थानीय पुलिस और नेपाल एपीएफ के सहयोग से बॉर्डर पर ड्यूटी की जा रही है। डॉग स्क्वायड एवं महिला बटालियन को भी जांच में लगाया गया है। वाहनों की सघन जांच करने के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है।

    एसएसबी के अधिकारियों एवं जवानों को बॉर्डर पर अलर्ट का निर्देश दिया गया है। रात्रि में भी सीमा से जुड़े सभी रास्तों पर गश्ती हो रही है।

    एसएसबी के जवान ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि अगर कहीं कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस और एसएसबी को सूचित करें। किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने घर में पनाह नहीं दें।

    यह भी पढ़ें- बिहार में घुसे PAK आतंकियों पर ₹50 हजार का इनाम, 2 नंबर पर दे सकते हैं पुलिस को सूचना

    यह भी पढ़ें- बिहार में हाई अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकी