बगहा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, रेलवे ढाला चौक से मीना बाजार तक सड़क किनारे की दुकानें और अवैध निर्माण ध्वस्त
बगहा में एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। रेलवे ढाला चौक, मीना बाजार सहित कई इलाकों में सड़क किनारे लगे ठेले और अवैध निर्माण हटाए गए। आगामी गन्ना पेराई सीजन को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। दैनिक जागरण द्वारा लगातार अतिक्रमण का मुद्दा उठाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। अधिकारियों ने अवैध कब्जा न करने की अपील की है।

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
संवाद सहयोगी, बगहा। नगर में शनिवार को बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम, पुलिस बल और जेसीबी मशीनों की सहायता से सुबह से शुरू होकर कई घंटों तक चलता रहा।
अभियान के दौरान बगहा रेलवे ढाला चौक, मीना बाजार, रेलवे स्टेशन चौक सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सड़क किनारे लगे ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों को हटाया गया।
कई स्थानों पर सड़क पर किए गए कच्चे और पक्के निर्माण को जेसीबी से तोड़कर रास्ता पूरी तरह साफ कराया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम ने किसी भी प्रकार की मनुहार नहीं सुनी और अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाया।
गन्ना पेराई सीजन शुरू होने से पहले मुख्य मार्ग को किया जा रहा सुगम
बताया गया कि आगामी 26 नवंबर से तिरुपति सुगर मिल लिमिटेड की पेराई शुरू होने वाली है। मिल सीजन के दौरान बड़ी संख्या में किसान गन्ना लेकर मिल की ओर आते-जाते हैं, जिससे मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाता है।
कई बार जाम की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस संभावना को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते सड़क किनारे के सभी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि मिल सीजन में यातायात दबाव बढ़ने पर लोगों को परेशानी न हो।
अतिक्रमण को लेकर दैनिक जागरण की मुहिम
बताते चलें कि दैनिक जागरण लगातार नगर में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर समाचार प्रकाशित करता रहा है, जिसके बाद प्रशासन ने यह कड़ा कदम उठाया है।
एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि मिल के संचालित होते ही सड़कों पर वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। ऐसे में यदि सड़कें अतिक्रमण से मुक्त नहीं रहेंगी तो आवागमन बाधित होगा।
इसी कारण प्रशासन का लक्ष्य है कि मुख्य मार्ग पूरी तरह साफ और अवरोध रहित रहें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सड़कों पर अवैध रूप से दुकान लगाने या निर्माण करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
सड़क किनारे अवैध कब्जा न करने की अपील
प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारों और लोगों से अपील की है कि वे सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा न करें और स्वच्छ व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
शनिवार को चली इस कार्रवाई के बाद शहर के मुख्य मार्ग काफी हद तक साफ दिखाई देने लगे और यातायात सामान्य रूप से संचालित होने लगा।
अभियान के दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा, स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बाकी, नगर प्लानर चंदन कुमार, प्रधान सहायक राकेश कुमार, विपिन पांडेय, पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह, यातायात थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और बल मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।