Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Social Media: इंटरनेट पर भड़काऊ पोस्ट को हल्के में न लें यूजर, पुलिस रख रही पैनी नजर; जारी हुआ एक और निर्देश

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    बगहा पुलिस सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त हो गई है। यूट्यूब और फेसबुक पर पुलिस की छवि खराब करने के लिए गलत वीडियो डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी और जनता दरबार में भी शिकायतें सुनी जाएंगी। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बगहा। बगहा पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने और पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल करने की साजिश कर रहे कुछ असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

    पुलिस ने स्पष्ट किया है कि झूठे और भ्रामक वीडियो या पोस्ट के आधार पर की जा रही शिकायतों को अब प्राथमिकता के आधार पर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के अनुसार, कुछ लोग यूट्यूब और फेसबुक पर तथ्यों से परे वीडियो पोस्ट कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह कार्य सुनियोजित एजेंडा के तहत किया जा रहा है जिसका उद्देश्य पुलिस की छवि धूमिल करना और समाज में अविश्वास फैलाना है।

    पुलिस ने ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी ऐसे वीडियो या संदेश दिखें तो वे तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर सेल को दें।

    शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

    बगहा जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी नागरिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत को अनदेखा नहीं किया जा रहा है, बल्कि उस पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक जनता दरबार आयोजित किया जा रहा है, जहां नागरिक सीधे पुलिस अधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

    कहां करें शिकायत ,बगहा पुलिस जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर

    बगहा पुलिस साइबर सेल वाट्सएप नंबर: 9801029162 तथा शिकायत करने के लिए फोन 06251297076 निगरानी इकाई दूरभाष नंबर: 9431800135 निगरानी अन्वेषण ब्यूरो: 0612–2215344, 7765953261 नंबर जारी किया है।

    इसके साथ ही बगहा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें