बिहार में दो करोड़ की चरस जब्त, देश-विदेश के तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। भैंसड़ा पावरग्रिड के पास एक बगीचे से चार किलोग्राम चरस जब्त की गई जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है। तस्करों के पास से नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि वे नेपाल से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे।

जागरण संवाददाता, रामगढ़वा (पूर्वी चंपारण)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा पावरग्रिड के समीप एक बगीचे में की गई। गिरफ्तार तस्करों में गया का अर्जुन पासवान, झारखंड का मंटू पासवान और अनूप यादव शामिल हैं।
चार किलोग्राम हशीश बरामद
पुलिस ने मौके से करीब चार किलोग्राम हशीश बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। इसके अलावा दो लाख 40 हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे नेपाल से अफीम लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। पुलिस को शक है कि यह गिरोह बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में मादक पदार्थ सप्लाई में संलिप्त है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने इसे बड़ी सफलता बताया और कहा कि अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग को बहला-फुसलाकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ऐसा काम, पुलिस भी हैरान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।