Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी चंपारण में मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से लगी भीषण आग, 16 घर जलकर खाक

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:07 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण के नौतन प्रखंड में आग लगने से 16 घर जल गए। घटना दियारा इलाके के भंगहा गांव में हुई जहां मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर सब कुछ स्वाहा हो गया। पीड़ितों ने प्रशासन से मदद और सुगम सड़क की मांग की है।

    Hero Image
    लीड : अलाव से लगी आग, सोलह घर जलकर राख

    संवाद सूत्र, जागरण, नौतन। अंचल क्षेत्र के दियारा इलाका भगवानपुर पंचायत के वार्ड 01-02 गंडक नदी के बीच बसा भंगहा गांव में मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से लगी आग में 16 घर जलकर राख हो गया।

    घटना सोमवार की रात करीब 02 बजे की है। इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीण आग पर काबू पाने के भरपूर कोशिश किए। लेकिन, देखते ही देखते सब-कुछ स्वाहा हो गया।

    घटना में 16 घर जलकर राख हो गया हैं। अग्नि पीड़ित सूर्य बली यादव, बन्धु यादव, कृष्णा यादव, रूदल यादव, नरेश यादव, नगीना यादव, रुपेश यादव, राजदेव यादव, पूजा यादव, राजिंद्र यादव, हरि यादव, अनीता देवी, नंदलाल यादव, अच्छेलाल यादव, बलीस्टर यादव ,कल्पनाथ यादव और दारा यादव का घर सहित घर में रखा पैसा,अनाज, कपड़ा, एक ट्रैक्टर, पंप सेट सहित अन्य सभी समान जलकर राख हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों का कहना हैं कि बिहार सरकार भले ही विकास की बात कर रही है। लेकिन , दियारा क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर हैं। अगर दियारा क्षेत्र में आने जाने का मार्ग सुलभ होता तो दमकल की गाड़ी पहुंच जाती। जिससे आग पर काबू पाया जा सकता था।

    लोगों ने बताया कि आगलगी की सूचना मुखिया कन्हैया यादव ने नौतन अंचलाधिकारी को दिया गया। जहां सीओ अल्का कुमारी द्वारा राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

    पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार के साथ साथ सुदूरवर्ती दियारे में सुगम सड़क की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।