सड़क किनारे सज रही थी बारात, तभी घुस गई तेज रफ्तार कार; दूल्हे के फूफा समेत 3 की मौत, 9 घायल
बिहार में एक दर्दनाक हादसे (Road Accident) में सड़क किनारे सज रही बारात में एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-1763355771264.webp)
बेतिया में सड़क हादसा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में आई एक बारात में Road Accident में दूल्हे के फूफा समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि नौ लोग घायल है। शादी तय कराने वाले अगुवा की भी जान चली गई है। घटना रविवार की रात 9:30 बजे की है। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दी है।
घायलों का इलाज जीएमसीएच में हो रहा है। मृतकों की पहचान नेपाल के कलेया थाना क्षेत्र के भवली चौक एकवनिया निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र हरिशंकर कुशवाहा (40), शिकारपुर थाना क्षेत्र के टीडी कुइयां वार्ड छह निवासी उमेश महतो के पुत्र राजेश महतो (25) व लौरिया थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी मुंशी कुशवाहा का पुत्र दिनेश कुशवाहा (25) के रूप में की गई है।
हरिशंकर कुशवाहा दूल्हे का फूफा थे, जबकि राजेश महतो बस मालिक थे। उनकी बस बारात में आई थी। घायलों में बैरिया थाना क्षेत्र के पकड़ी धांगढ़ टोली निवासी विकास कुमार (30), नरकटियागंज के धूमनगर लालीगढ़ी निवासी राजेश सोनी (45), अखिलेश कुमार पडित (32), रवि रंजन कुमार (25), राजेश कुमार (36), सुनील साह (40), लौरिया की पूनम देवी (30), मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा निवासी मुन्ना कुमार (22) व लौरिया बिशुनपुरवा के रिशु कुमार (14) का नाम शामिल है।
मृतक दिनेश का बड़ा भाई अशोक प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नरकटियागंज के धूमनगर लालीगढ़ी निवास विनोद महतो के पुत्र सोनू कुमार की शादी लौरिया प्रखंड के बिशनपुरवा गांव निवासी अमेरिका कुशवाहा की पुत्री से तय हुई थी। रविवार को बारात आई थी। द्वार पूजा के बाद कुछ बाराती खाना खाकर वापस लौटने की तैयारी में थे।
लौरिया-बगहा पथ पर टोल टैक्स के समीप सड़क किनारे खड़ी बारात के वाहनों पर चढ़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बगहा से लौरिया की और आ रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में कार सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौद दिया। दुर्घटना होते ही चीख पुकार मच गई।
अफरातफरी में मौके का फायदा उठाकर चालक कार छोड़ फरार हो गया। गुस्साए बारातियों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर ली। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाई।
शोकाकुल माहौल में किसी तरह शादी की रस्म पूरी हुई। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल हैं, उनका उपचार कराया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।