Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: नेपाल की बारिश का वीटीआर पर असर, एडवांस बुकिंग बंद

    By Amit Kumar ShuklaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:14 PM (IST)

    नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) प्रभावित हुआ है। जंगल के कुछ हिस्सों में पानी भर जाने और वाहनों की आवाजाही में परेशानी को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने टूर पैकेज व जंगल सफारी के लिए अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है।  

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बगहा। नेपाल में लगातार हो रही बारिश का असर पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) पर पड़ रहा है। जंगल के कुछ हिस्से तक पानी पहुंच गया है। वाहनों के जाने में परेशानी को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने टूर पैकेज व जंगल सफारी के लिए एडवांस बुकिंग बंद कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पहले से पैकेज के तहत बुकिंग की सफारी होगी। वीटीआर प्रशासन का कहना है कि लगातार वर्षा होती रही तो पर्यटन सत्र बंद करने की घोषणा कभी भी हो सकती है। वैसे विभाग के द्वारा 30 जून तक पर्यटन सत्र बंद होने की संभावना जताई जा रही।

    हर साल 15 जून से पर्यटन सत्र शुरू होकर 15 जून को बंद होता है, लेकिन दो साल से पर्यटन सत्र बंद होने की घोषणा 30 जून को हो रही है। हालांकि अभी वीटीआर में जंगल सफारी पर्यटकों के लिए चल रहा है। बारिश की वजह से सैलानियों को जंगल में घूमने में परेशानी हो रही है।

    यहां बता दें कि प्रत्येक साल जंगल सफारी शुरू करने के पहले विभाग के द्वारा जंगली रास्तों को मोटरेबल बनाया जाता है। जिससे कि पर्यटकों को लेकर जंगल में जाने वाली वाहनों सहित उस पर सवार लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके।

    इस बीच अगर बारिश होती है तो उसे मजदूरों के सहयोग से ठीक कर दिया जाता है। इधर, हाल के दिनों में मानसून के पहले अधिक बारिश होने से जंगली रास्ते पहले ही खराब हो चुके हैं। अब नेपाल में अधिक बारिश होने से वीटीआर के कुछ हिस्सों में बरसात का पानी लग जाने से उस क्षेत्र में पर्यटकों को लेकर जाने में थोड़ी परेशानी हो रही है। जिसे देख विभाग के द्वारा इस साल का पर्यटन सत्र बंद करने की तैयार चल रही है।

    जलस्तर को देख बोट सफारी भी बंद

    नेपाल में हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते वीटीआर प्रशासन ने बोट सफारी की बंदी की घोषणा कर दी है। बीते दो दिन पूर्व नदी से तीन नाव को बाहर निकाल दी गई है। कारण कि गंडक नदी का जल स्तर बढ़ घट रहा है। जिससे बोट सफारी में परेशानी हो रही है।

    ऊपर से इस मौसम में बोट सफारी करने से खतरा भी हो सकता है। जिसे देख उसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया।

    अभी नेपाल में बारिश हो रही है। जिससे जंगल सफारी के रास्तों में बारिश का पानी भरा हुआ है। अधिक बारिश के कारण जंगल सफारी के लिए अग्रिम बुकिंग बंद कर दी गई है। जनरल बुकिंग के तहत जंगल सफारी चल रही है। अगर लगातार बारिश शुरू हो जाएगी तो उसे भी बंद कर दिया जाएगा। - नेशामणि के, सीएफ, बेतिया