GMCH में स्ट्रेचर नहीं मिलने से बुजुर्ग तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा; पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
बेतिया के जीएमसीएच में स्ट्रेचर की कमी के कारण एक मरीज की मौत हो गई जिससे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि समय पर स्ट्रेचर न मिलने से इलाज में देरी हुई। मृतक की पहचान वृक्षा साह के रूप में हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को खारिज किया है।

जागरण संवाददाता, बेतिया। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में (GMCH) में शनिवार की सुबह करीब 08:45 बजे एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण करीब एक घंटे तक अस्पताल में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
परिजनों का आरोप है कि समय पर स्ट्रेचर नहीं मिलने से मरीज को इलाज में देरी हुई है, जिससे उनकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के घोघा गांव निवासी 75 वर्षीय वृक्षा साह के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि वृक्षा साह को गंभीर हालत में परिजन जीएमसीएच लेकर आए थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया गया।
काफी देर तक वे इधर-उधर भटकते रहे। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
उनका कहना था कि यदि समय पर स्ट्रेचर मिलता तो मरीज की जान बच सकती थी। स्थिति बिगड़ने की आशंका देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और सुरक्षा गार्डों ने हस्तक्षेप किया। समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव को लेकर चले गए।
केस - 1: फर्श पर जन्म
घटना जून 2025 की है। रामनगर के डैनमरवा गांव की संजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएसची रामनगर से रेफर होने के बाद जीएमसीएच लाया गया था। अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से परिजन फर्श पर ही रखे और लगभग 40 मिनट बाद स्ट्रेचर मिलने पर उन्हें वार्ड में ले जाया गया।
केस - 2: गोद में मरीज
घटना फरवरी 2024 की है। मझौलिया के रमपुरवा से बबुनी कुंवर (65) को गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में लाया गया था। अस्पताल के गेट पर स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण स्वजन मरीज को गोद में उठाकर सीढ़ियों के रास्ते वार्ड तक ले गए थे, तब उपचार शुरु हुआ था।
केस - 3: शव घसीटने का मामला
अगस्त 2025 में जीएमसीएच में शव घसीटने का मामला सुर्खियों में आया था। मृतक केलाश प्रसाद के शव को घसीटकर सीढ़ी से पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाते वीडियो प्रसारित हुआ था। हालांकि बाद में अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया कि स्ट्रेचर होने के बावजूद शव को घसीटा गया।
मामला संज्ञान में आया है। मरीज को टेंपो में लाया गया था। परिजनों ने टेंपो के पास चिकित्सक को बुलाकर उनकी जांच कराई थी। जांच से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इमरजेंसी गेट पर हमेशा स्ट्रेचर उपलब्ध रहता है। बावजूद वे लोग हंगामा करने लगे। -डॉ. दिवाकांत मिश्रा , अस्पताल उपाधीक्षक, जीएमसीएच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।