Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra Photos: बेतिया में राहुल गांधी की यात्रा शुरू, तस्वीरों में देखें कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:50 AM (IST)

    बेतिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे। विपक्षी एकजुटता का यह बड़ा शो होगा। चनपटिया में रात्रि विश्राम के बाद राहुल का काफिला हरी वाटिका चौक पहुंचेगा जहां माल्यार्पण के बाद यात्रा शुरू होगी। जिले में करीब 22 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी। महागठबंधन के कार्यकर्ता हरी वाटिका चौक पर एकत्रित हो रहे हैं।

    Hero Image
    महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू होगी राहुल की यात्रा

    जागरण संवाददाता, बेतिया। पश्चिम चंपारण में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेतिया के हरि वाटिका चौक पर अवस्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंगे। वोटर अधिकार यात्रा में विपक्षी एकजुटता का बड़ा शो होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के कुड़िया कोठी में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह राहुल गांधी का काफिला सीधे हरी वाटिका चौक पर पहुंचने वाला है। 8:00 बजे के आसपास माल्यार्पण के बाद यात्रा की शुरुआत होगी। जिले में करीब 22 किलोमीटर की यात्रा 2 घंटे में तय करने का लक्ष्य रखा गया है।

    महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर हरी वाटिका चौक पर पहुंचने लगे हैं। संभावित प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को अपने नाम का प्रिंटेड शर्ट पहना रखा है। ताकि नेताओं को यह पता चले कि किसी संभावित उम्मीदवार के कितने समर्थक रैली में शामिल हुए हैं। यह यात्रा कई संभावित उम्मीदवारों की राजनीतिक भविष्य की रूपरेखा तय करेगी।

    इससे पहले वोटर अधिकार यात्रा के लिए बेतिया पहुंचे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विश्राम स्थल चनपटिया विधानसभा क्षेत्र की कुड़िया कोठी में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है।

    विश्राम स्थल के आस पास कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है। यहां लोगों की काफी भीड़ है। लेकिन किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। यहां तक की कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल भी कवायद के बाद भी अंदर नहीं जा सके।

    विश्राम स्थल के लिए बनाए गए गेट के पास समर्थकों की काफी भीड़ लगी है। लोग राहुल गांधी के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।

    तेजस्वी यादव पहुंचे कुड़िया कोठी

    कुड़िया कोठी में समर्थकों की उमड़ी भीड़

    यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे घोड़ा सवार

    पप्पू यादव पहुंचे कुड़िया कोठी

    टेंट सिटी से निकला काफिला

    बेतिया में राहुल गांधी

    बेतिया के मोहर्रम चौक पर लोगों का अभिवादन करते राहुल गांधी

    राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक

    सागर पोखरा चौक पर अचानक एक युवक हाथ मिलाने के लिए राहुल गांधी के गाड़ी पर नीचे से छलांग लगा दिया। हालांकि वह राहुल गांधी तक नहीं पहुंच सका। सुरक्षा कर्मियों ने उसे दूर धकेल दिया।