Jeevika Didi Bihar 2025: सेकेंड चांस अभियान से जगी उम्मीद, मैट्रिक की तैयारी में जुटीं जीविका दीदियां
पश्चिम चंपारण के चनपटिया में जीविका और प्रथम संस्था ने सेकेंड चांस अभियान शुरू किया है जिससे छूटी हुई पढ़ाई पूरी करने का अवसर मिल रहा है। यह अभियान उन लोगों के लिए है जो किसी कारणवश मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाए या असफल हो गए। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है और रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त 2025 तक चलेगा।

आलोक कुमार, चनपटिया(पश्चिम चंपारण)। पढ़ाई बीच में छूट जाने का मलाल अब नहीं सताएगा। जीविका और प्रथम संस्था के संयुक्त प्रयास से “सेकेंड चांस” अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत ऐसे अभ्यर्थियों को दोबारा मैट्रिक परीक्षा देने का अवसर मिल रहा है, जो किसी कारणवश पहले परीक्षा नहीं दे सके या असफल हो गए थे।
अभियान जनवरी 2024 से शुरू हुआ है और इसका उद्देश्य असफल व वंचित अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा की तैयारी कराकर उनका भविष्य संवारना है।इस अभियान में जीविका के साथ “प्रथम शिक्षण संस्थान” भी कदम से कदम मिलाकर लोगों को जागरूक करने और पढ़ाई के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहा है।
पढ़ाई की यह व्यवस्था दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से की जा रही है, जिसके लिए अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान एवं बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है।
पिछले वर्ष की सफलता से हौसले को मिली उड़ान
पिछले वर्ष चनपटिया प्रखंड में कुल 33 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 28 ने परीक्षा दी और 13 परीक्षार्थी सफल रहे। शेष 15 अभ्यर्थी जो 1-2 विषयों में असफल रहे, वे नवंबर 25 से दिसंबर 25 के बीच केवल फेल हुए विषयों की परीक्षा देकर दोबारा पास हो सकते हैं।
इन सफल परीक्षार्थियों में सबसे बड़ी संख्या जीविका की दीदियों की रही, जिन्होंने 10-20 वर्ष पहले किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी थी। अब ये दीदियां दोबारा पढ़ाई की राह पर लौट रही हैं और समाज के लिए प्रेरणा बन रही हैं।
500 से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार रजक ने बताया कि इस वर्ष 500 से अधिक दीदियों, युवाओं और इच्छुक ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रथम संस्था के सहयोग से उन्हें क्लासरूम और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकें।
31 अगस्त तक चलेगा रजिस्ट्रेशन अभियान
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी चनपटिया स्थित जीविका कार्यालय की लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए जीविका समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल संघों की बैठकों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें।
“सेकेंड चांस” अभियान उन सभी के लिए एक नई रोशनी की किरण है, जिन्होंने पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी और अब एक नए जोश के साथ अपने सपनों को पूरा करने की राह पर हैं।अब तक करीब दो सौ लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।