Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: नरकटियागंज सड़क हादसे में गोरखपुर की शिक्षिका की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:29 AM (IST)

    नरकटियागंज-सहोदरा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में शिक्षिका शगीरा खातून की मृत्यु हो गई। यह घटना पिपरा चौक के पास हुई जब वह विभागीय प्रशिक्षण से लौट रही थीं। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है और पुलिस शिक्षिका के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    नरकटियागंज-सहोदरा मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में शिक्षिका शगीरा खातून की मृत्यु हो गई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक शिक्षिका की मौत हो गई है। घटना पिपरा चौक के पास हुई। 

    प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिक्षिका उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निकट मिश्रौली गांव की निवासी शगीरा खातून बताई जा रही हैं। वह गौनाहा प्रखंड के अररिया बरवा मध्य विद्यालय में कार्यरत थीं।

    शिक्षिकाओं ने बताया कि 8 अगस्त को वह विभागीय प्रशिक्षण से लौट रही थीं। इसी क्रम में पिपरा चौक और कामता कॉलोनी के बीच यह हादसा हुआ।

    हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह किस वाहन में सवार थीं और किस वाहन की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच कर रही है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय, बेतिया भेज दिया है। मृतक शिक्षिका का अभी तक कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा है।

    सहोदरा के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। मृतक महिला शिक्षिका थी। उसके मकान मालिक से जानकारी मिली है। उसके रिश्तेदारों को घटना की सूचना दे दी गई है।