Bihar News: नेपाल से चरस लेकर भारत रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 6.26 करोड़ का माल जब्त
पश्चिम चंपारण के सिकटा में एसएसबी और पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर 62.666 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक बाइक और 16500 रुपये भी जब्त किए गए। गिरफ्तार तस्कर बेतिया के रहने वाले हैं और चरस को दिल्ली भेजने की योजना बना रहे थे।

संवाद सूत्र , सिकटा। भारत नेपाल सीमा बार्डर पिलर नंबर 410/01 सोनराटोला गांव के समीप एसएसबी और बलथर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात 10:30 बजे के आसपास 62.666 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक व 16500 रुपये नगद भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाना बेतिया के लालगढ के करनमेया गांव के निवासी नथुनी चौधरी के पुत्र सोनू कुमार(23) व सोनार महतो के पुत्र रमेश चौधरी(33) है। ये दोनों नेपाल से चरस लेकर आ रहे थे। बेतिया में डिलीवरी देना था।
थानाध्यक्ष लालदेव दास ने बताया कि एसएसबी व पुलिस को चरस की खेप आने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आलोक में एसएसबी व पुलिस ने टीम बार्डर पर तैनात थी। । बाइक से तस्कर पहुंचे। उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो पीले रंगे की बोरी से 60 पैकेट चरस बरामद किया गया। बीडीओ अजीत कुमार रौशन के समक्ष 62.666 किलोग्राम चरस का वजन किया गया।
गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.26 करोड़ के आसपास है। बेतिया से दूसरे कैरियर के माध्यम से दिल्ली भेजने की योजना थी। कार्रवाई का नेतृत्व एसएसबी 47 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अविनाश पटेल ने किया।
उनके प्रतिवेदन पर बलथर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कार्रवाई में एसएसबी के 47 वीं बटालियन के कांस्टेबल अजवल अहमद, नीतेश कुमार यादव, डी आदर्श भाई समेत बलथर थाना के एसआई राजीव रंजन कुमार, एएसआई प्रकाश कुमार विपुल सहित अन्य शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।