Bagha News: रेल लाइन के किनारे लाश मिलने से हड़कंप, जांच में सामने आई मौत की वजह
बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव रेल लाइन के किनारे मिला। बाद में उसकी पहचान रामअवध गोड के पुत्र राजा गोड के रूप में हुई जो सिद्धार्थनगर में मजदूरी करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आशंका है कि वह ट्रेन से गिर गया था।

संवाद सहयोगी, बगहा। लौकरिया थाना क्षेत्र के अगडना टोला के पास स्थित भपसा पुल के पास रेल लाइन के किनारे से मंगलवार को लौकरिया थाना के द्वारा एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है।
जिसकी पहचान पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे स्वजन ने किया है। मृतक की पहचान पठखौली थाने के चिरानटोला निवासी रामअवध गोड का 20 वर्षीय पुत्र राजा गोड के रूप में हुई है।
वह सिद्धार्थनगर के बढ़नी में मजदूरी करने गया था। तीन दिन पहले वह घर आने के लिए ट्रेन पकड़ कर आ रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा तो स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।
लाश से आ रही थी बदबू
लौकरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई थी कि अगड़ना टोला के पास भपसा रेल पुल के पास एक युवक का पड़ा हुआ है, जिससे बदबू उठ रही है।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर जांच की तो पाया कि युवक का बांया पैर कटा हुआ और चेहरे भी थोड़ा कटा हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मृतक किसी ट्रेन से गिरा हुआ है।
शव की पहचान आस- पास के लोगों से कराई, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस बगहा भेजते हुए जिले के सभी थानों को मृतक का फोटो भेजा गया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा तो आस-पास के लोग भी उसे पहचानने के लिए पहुंचे थे।
उसी क्रम में युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंचे तो उनके द्वारा उसकी पहचान की गई। जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव स्वजन के हवाले कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।