Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: तेजस्वी के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, पूछा-हरियाणा के निवासी को क्यों बनाया सांसद?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 04:16 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के संगठन महामंत्री का बिहार में मतदाता बनना नियमानुसार है। उन्होंने तेजस्वी से पूछा कि उन्होंने हरियाणा के व्यक्ति को राज्यसभा क्यों भेजा। जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी वोटर लिस्ट में कमियां निकालकर मुद्दा बना रहे हैं जबकि उन्हें एसआईआर प्रक्रिया में शामिल होकर इसे दुरुस्त कराना चाहिए।

    Hero Image
    बिहार में बाहरी मुद्दे पर पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया

    जागरण संवाददाता, बेतिया। पश्चिमी चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। सांसद ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेजस्वी यादव ने भाजपा के संगठन महामंत्री के बिहार में वोटर बनने पर सवाल उठाया है। भाजपा के संगठन महामंत्री 9 सितंबर 2022 से बिहार के प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं। वे तीन साल से पटना में रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि भाजपा संगठन महामंत्री ने पुराने जगह के मतदाता सूची से नाम कटवाकर यहां के मतदाता सूची में नाम जुड़वाया है, जो नियम संगत है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो एक साल से बिहार में रह रहा है, वह मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकता है। उन्होंने सवाल उठाया की तेजस्वी यादव बताएं कि भाजपा के संगठन महामंत्री का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना गलत कैसे है?

    सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि उन्होंने हरियाणा के एक व्यक्ति को राज्यसभा का सदस्य क्यों बनाया? क्या बिहार में राजद बांझ हो गई है, जो उन्हें हरियाणा से किसी व्यक्ति को लाकर राज्यसभा का सदस्य बनाना पड़ा? सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव जब मंत्री थे, तब वह सरकारी बैठक में उनके साथ उपस्थित होता था। सांसद ने सवाल उठाया कि क्या बिहार में राजद का कोई व्यक्ति इस लायक नहीं था, जो राज्यसभा का सदस्य बन सके?

    उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को न सिर्फ राज्य की जनता वरन राजद के कार्यकर्ताओं को भी इसका जवाब देना चाहिए। डॉ. जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव वोटर लिस्ट में एक दो कमियां और मिस प्रिंट खोज कर इश्यू बना रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी गलतियों को दूर करने के लिए एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है। किसी को कोई दिक्कत हो तो उसे सामने आनी चाहिए।

    सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव को भी कोई दिक्कत हो तो इस प्रक्रिया में शामिल होकर इसे दुरुस्त कराए। लेकिन वे मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। इस कारण अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक कुमार श्रीवास्तव, मनोज सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner