Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: सिकटा बार्डर पर 62.66 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    West Champaran News यह कार्रवाई भारत नेपाल बार्डर के सोनराटोला गांव के पास मंगलवार की रात में की गई। गिरफ्तार दोनों तस्कर बेतिया के लालगढ निवासी सोनू कुमार और मनोज चौधरी हैं। पकड़े गए चरस तस्करों ने बताया कि जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ 26 लाख के आसपास है। बाइक से दोनों चरस की खेप लेकर आ रहे थे।

    By Sunil Tiwari Edited By: Ajit kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    सिकटा बार्डर के पास एसएसबी की गिरफ्त में चरस की खेप लाने वाले शातिर। जागरण

     जागरण संवाददाता, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: भारत-नेपाल सीमा के सिकटा बार्डर के पास एसएसबी व बलथर थाना की पुलिस ने दो तस्करों को 62.22 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भारत नेपाल बार्डर के सोनराटोला गांव के पास पीलर नंबर 410/01 से मंगलवार की रात में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार दोनों तस्कर बेतिया के लालगढ निवासी सोनू कुमार और मनोज चौधरी हैं। इनके पास से 16,500 नगद व एक बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गए चरस तस्करों ने बताया कि जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ 26 लाख के आसपास है। बाइक से दोनों चरस की खेप लेकर आ रहे थे। इस मामले में बलथर थाने में प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है।