रेलवे ट्रैक पर महिला की लाश मिलने से सनसनी, भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
सीतामढ़ी के राजीव कुमार वर्मा ने अपनी बहन अर्चना की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। अर्चना की शादी 2005 में विकास से हुई थी। राजीव का कहना है कि तीज पर आभूषण मांगने पर अर्चना से मारपीट की गई और उसे बेतिया में बंधक बनाकर रखा गया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई और शव उत्तर प्रदेश में मिला।

जागरण संवाददाता, बेतिया। सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना अंतर्गत तल्खापुर डुमरा शांति नगर वार्ड 33 निवासी राजीव कुमार वर्मा ने अपनी बहन के ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है।
मामले में राजीव कुमार वर्मा ने कालीबाग थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में राजीव कुमार वर्मा ने बताया है कि वर्ष 2005 में उनकी बहन अर्चना कुमारी (42) की शादी पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के चांदमारी मोहल्ले निवासी श्री विकास से हुई थी।
विकास बैरिया के अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक के पद पर काम करते हैं। 26 अगस्त को तीज के अवसर पर पहनने के लिए उनकी बहन ससुराल वालों से अपना सोने का आभूषण मांगी। तब वे लोग उसके साथ मारपीट किए।
28 अगस्त को ससुराल वाले उसे बेतिया के शिवपुरी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रखे। उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की गई। अर्चना ने फोन से इसकी सूचना मायके वालों को दिया।
दो सितंबर को उसके पति से विकास कुमार ने सूचना दिया कि उनकी बहन कही भाग गई है। राजीव कुमार वर्मा ने बताया है कि उसके बहन की भागने की झूठी खबर दी गई।
वास्तविकता यह है कि उनकी बहन की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के जहांगीराबाद एवं बाराबंकी के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे से पुलिस शव बरामद की।
बाद में वे लोग शव की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में किए। इस बावत कालीबाग थानाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि महिला के पति ने उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की जानकारी दी थी।
महिला का इलाज भी चल रहा था। महिला की एक पुत्री है, उससे भी पूछताछ हुई है। इस मामले में पूर्व से गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में नियम संगत कार्रवाई हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।