Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षित निवेशक विकसित भारत कानपुर सेमिनार रहा ज्ञानवर्धक- निवेश, म्यूचुअल फंड, मनी मैनेजमेंट से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 05:26 PM (IST)

    लोग निवेश तो करना चाहते हैं लेकिन ज्ञान के अभाव में या तो नुकसान उठा रहे हैं या फिर डर की वजह से निवेश की शुरुआत ही नहीं कर रहे हैं। इस तरह के अनुभवों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि देश में फाइनेंशियल लिटरेसी (वित्तीय साक्षरता) का भारी अभाव है। अपने भीतर वित्तीय कौशल विकसित करने के लिए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है।

    Hero Image
    समारोह के दौरान विशेषज्ञों ने देश में फाइनेंशियल लिटरेसी पर चर्चा की।

    ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग निवेश को बहुत बड़ा काम नहीं मानते हैं। उन्हें लगता है कि यदि उनके पास पैसा है, तो जहां अधिक रिटर्न मिले, वहां निवेश कर देना चाहिए। बिना समझे अधिक रिटर्न के लालच में लिए गए ऐसे फैसले आज लाखों निवेशकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोगों की गाढ़ी कमाई ऐसी जगह निवेशित है, जहां कोई प्लानिंग नहीं है और जोखिम अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग निवेश तो करना चाहते हैं, लेकिन ज्ञान के अभाव में या तो नुकसान उठा रहे हैं या फिर डर की वजह से निवेश की शुरुआत ही नहीं कर रहे हैं। इस तरह के अनुभवों को देखकर यह स्पष्ट होता है कि देश में फाइनेंशियल लिटरेसी (वित्तीय साक्षरता) का भारी अभाव है। इसका अर्थ यह हुआ कि लोगों में व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन (पर्सनल फाइनेंस मैनेजमेंट), बजटिंग और निवेश (इनवेस्टिंग) जैसी वित्तीय क्षमताओं की कमी है।

    अपने भीतर वित्तीय कौशल विकसित करने के लिए अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है। इसके लिए किताबें पढ़नी होंगी और सबसे महत्वपूर्ण—विशेषज्ञों के सेमिनार में भाग लेना होगा। हाल ही में, ऐसा ही एक सेमिनार बीते शुक्रवार को कानपुर के जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन में आयोजित किया गया, जिसका शीर्षक था "शिक्षित निवेशक, विकसित भारत"। इस सेमिनार में निवेश योजनाओं, व्यक्तिगत वित्त, रिटायरमेंट प्लानिंग, वित्तीय धोखाधड़ी (फाइनेंशियल फ्रॉड) और फाइनेंस से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही, विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के कुछ जरूरी सवालों के जवाब भी दिए।

    सेमिनार में शामिल हुए ये विशेषज्ञ

    ललित शर्मा – जोनल मैनेजर, इन्वेस्टर एजुकेशन, डिजिटल इनिशिएटिव, Aditya Birla Sun Life AMC Ltd (North Zone)

    धीरेन्द्र पाठक – जोनल हेड, रिटेल सेल - नॉर्थ, Aditya Birla Sun Life AMC Ltd

    शुभम कुमार - साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर, Bug Bounty Hunter, सिक्योरिटी ट्रेनर

    समारोह के दौरान विशेषज्ञों ने देश में फाइनेंशियल लिटरेसी पर चर्चा की। उनके अनुसार, 100 में से केवल 25 लोगों को ही वित्तीय विषयों की सही जानकारी होती है। इसी ज्ञान-अंतर को कम करने के लिए जागरण न्यू मीडिया और Aditya Birla Sun Life AMC Ltd मिलकर लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चला रहे हैं।

    इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बताया कि बढ़ती महंगाई हमारी क्रय शक्ति (पर्चेजिंग पावर) को प्रभावित करती है, लेकिन यदि लॉन्ग-टर्म के लिए म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) जारी रखी जाए और सही निवेश योजना बनाई जाए, तो महंगाई को मात दी जा सकती है।

    विशेषज्ञों ने बताया कि अधिकतर निवेशक कुछ आम गलतियां करते हैं, जिनसे यदि समय रहते बचा जाए, तो बड़े वित्तीय नुकसान से बचा जा सकता है। उन्होंने इन गलतियों और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि यदि सही जानकारी हो, तो धन कमाना मुश्किल काम नहीं है।

    इसके अलावा, विशेषज्ञों ने देश की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) को बढ़ाने के उपाय सुझाए और भारत के आर्थिक विकास की चर्चा की। साथ ही, उन्होंने आमतौर पर होने वाले वित्तीय धोखाधड़ी (फ्रॉड) के मामलों को समझाया और इससे बचने के उपाय भी बताए।

    शिक्षित निवेशक, विकसित भारत" नामक यह सेमिनार बेहद ज्ञानवर्धक रहा। इसके माध्यम से उपस्थित लोगों को वर्तमान वित्तीय हलचलों, निवेश, म्यूचुअल फंड, मनी मैनेजमेंट और भारत की अर्थव्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुईं। जागरण न्यू मीडिया और Aditya Birla Sun Life AMC Ltd द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

    अधिक जानकारी के लिए, विज़िट करें:- https://bit.ly/shikshit-niveshak-for-viksit-bharat