Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षित निवेशक विकसित भारत सेमिनार- निवेश की प्लानिंग कैसे करें, SIP सही या शेयर बाजार, पाएं सभी सवालों का जवाब

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 11:17 AM (IST)

    क्या एफडी में निवेश करना सही है या म्यूचुअल फंड लेना? स्टॉक मार्केट से पैसे बनाने का बेहतर तरीका क्या है? क्या गोल्ड और रियल एस्टेट निवेश के बेहतर विकल्प हैं? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में होंगे और आप उनके उत्तर भी पाना चाहेंगे। आपको अपने सवालों के साथ शिक्षित निवेशक विकसित भारत के सेमिनार में शामिल होना चाहिए।

    Hero Image
    शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश के जोखिम को समझ सकते हैं।

    ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। जीवन में एक बार हर किसी ने निवेश करते समय गलती जरूर की होगी या शॉर्ट टर्म में पैसे कमाने के जाल में फंसे होंगे। उस समय यह ख्याल आया होगा कि काश, कोई हमें यह बता देता कि निवेश का सही तरीका क्या होना चाहिए। जैसे: क्या एफडी में निवेश करना सही है या म्यूचुअल फंड लेना? स्टॉक मार्केट से पैसे बनाने का बेहतर तरीका क्या है? क्या गोल्ड और रियल एस्टेट निवेश के बेहतर विकल्प हैं? ऐसे बहुत सारे सवाल आपके मन में होंगे, और आप उनके उत्तर भी पाना चाहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको अपने सवालों के साथ शिक्षित निवेशक विकसित भारत के सेमिनार में शामिल होना चाहिए। यह सेमिनार उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, मेरठ और आगरा में आयोजित किया जाएगा। यह एक पहल है, जिसे निवेशकों को जागरूक करने के लिए ABSL Mutual Fund - Aditya Birla Capital और Jagran New Media द्वारा शुरू किया गया है। अगर आप भी अपनी फाइनेंशियल लिटरेसी को बढ़ाना चाहते हैं, तो 7 फरवरी, शाम 5 बजे Jagran Institute of Management and Mass Communication, कानपुर में हमारे सेमिनार में जुड़ें।

    सेमिनार में नीचे दिए गए विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी:

    • निवेश योजनाओं से जुड़े साइबर अपराध
    • धोखाधड़ी वाले निवेश कार्यक्रम के बारे में
    • धोखाधड़ी से कैसे बचें?
    • अपने पैसे की सुरक्षा के लिए निवेश से पहले किन बातों की जांच-पड़ताल करें?

    इस सेमिनार में एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे:

    ललित शर्मा – जोनल मैनेजर, इनवेस्टर एजुकेशन, डिस्ट्रीब्यूशन डेवलपमेंट और डिजिटल इनिशिएटिव, Aditya Birla Sun Life AMC Ltd (North Zone)

    धीरेन्द्र पाठक – जोनल हेड-नॉर्थ, Aditya Birla Sun Life AMC Ltd

    शुभम कुमार - साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर, Bug Bounty Hunter, सिक्योरिटी ट्रेनर

    किसके लिए है यह सेमिनार?

    • नए निवेशक या वे लोग जो पहले से निवेश कर रहे हैं और अपने डाउट्स क्लियर करना चाहते हैं।
    • शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश के जोखिमों को समझने के इच्छुक लोग।
    • यह जानने के लिए कि क्या SIP एक पावरफुल इन्वेस्टमेंट टूल है, जिससे संपत्ति को बढ़ाया जा सकता है।
    • यह तय करने के लिए कि रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड, सोना, इक्विटी, एफडी, यूलिप या पीपीएफ में से कौन सा एसेट सही है।
    • फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    आपके सवालों का जवाब देंगे विशेषज्ञ ललित शर्मा, जिनके पास पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी, बैंकिंग सर्विस, ट्रेनिंग और ऑपरेशन मैनेजमेंट में 20+ वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में, वह Aditya Birla Sun Life AMC Ltd (North Zone) के लिए इन्वेस्टर एजुकेशन, डिस्ट्रीब्यूशन डेवलपमेंट, और डिजिटल इनिशिएटिव्स का प्रबंधन कर रहे हैं। ललित शर्मा ने मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स और एमबीए किया है और भारत के शीर्ष निजी बैंकों, इंश्योरेंस और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के साथ विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने पिछले 7 वर्षों में 600 से अधिक सेशन्स किए हैं, जिनमें विभिन्न ग्राहक वर्ग, कॉर्पोरेट और मीडिया फोरम को पर्सनल फाइनेंस और निवेश पर मार्गदर्शन दिया है।

    क्यों है यह सेमिनार जरूरी?

    फाइनेंशियल मार्केट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, हर निवेशक को सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि मामला आपके पैसे का है। ऐसे में निवेश से पहले अपनी जानकारी बढ़ाएं, फाइनेंस की किताबें पढ़ें, मार्केट एक्सपर्ट्स की बातें सुनें। यह सब करने से निवेश से जुड़े निर्णय लेना आसान होगा।

    अगर आप अपनी फाइनेंस और निवेश की जानकारी बढ़ाना चाहते हैं, तो शिक्षित निवेशक विकसित भारत के सेमिनार में जरूर शामिल हों। ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।