शिक्षित निवेशक और विकसित भारत: अपने फाइनेंशियल ज्ञान को बढ़ाएं, मेरठ के सेमिनार से जुड़ें
जागरण न्यू मीडिया और Aditya Birla Sun Life AMC Ltd संयुक्त रूप से मेरठ में शिक्षित निवेशक और विकसित भारत सेमिनार आयोजित कर रहे हैं। इस सेमिनार में फाइनेंस और निवेश को लेकर चर्चा की जाएगी। अगर आप भी अपनी वित्तीय समझ को बढ़ाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स की राय जरूर सुनें। इवेंट मेरठ के The Grand Alora Metro Plaza में – 15 फरवरी शाम 5 बजे से आयोजित होगा।

ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में समय का महत्व काफी बढ़ गया है, और इसे आप कहां निवेश कर रहे हैं, इसको लेकर जागरूक होना बेहद जरूरी है। इसी तरह, जब आप अपने पैसे को कहीं निवेश करते हैं, तो उम्मीद रखते हैं कि आपका पैसा बढ़ेगा। लेकिन क्या आपको पता होता है कि जहां आपने निवेश किया है, वहां से बेहतर रिटर्न भी मिल सकता था? सवाल यह भी है कि क्या आप सही जगह निवेश कर रहे हैं या किसी फिन-इन्फ्लुएंसर के प्रभाव में आकर अपनी जमा पूंजी लगा रहे हैं?
अगर आप चाहते हैं कि आपका फाइनेंशियल ज्ञान बढ़े और आप अपनी समझ के आधार पर सही निवेश कर सकें, तो आपको मेरठ में आयोजित "शिक्षित निवेशक और विकसित भारत" सेमिनार का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। इसे जागरण न्यू मीडिया और Aditya Birla Sun Life AMC Ltd द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों की फाइनेंशियल स्किल्स को बेहतर बनाना है।
कार्यक्रम में इन विषयों पर होगी चर्चा:
- रिटायरमेंट के लिए बचत कैसे करें
- अपने वित्तीय लक्ष्य पूरे कैसे करें
- टैक्स-फ्री इनवेस्टमेंट ऑप्शंस क्या हैं
- निवेश से महंगाई को कैसे मात दें
- SIP हमारे लिए कैसे फायदेमंद है
मेरठ सेमिनार में ये विशेषज्ञ ले रहे हैं भाग
ललित शर्मा – जोनल मैनेजर, इन्वेस्टर एजुकेशन, डिजिटल इनिशिएटिव, Aditya Birla Sun Life AMC Ltd (North Zone)
हमारे देश में छोटे/रिटेल निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये निवेशक वेल्थ क्रिएट तो करना चाहते हैं, लेकिन कई बार भ्रमित हो जाते हैं और ज्ञान की कमी के कारण गलत निर्णय ले बैठते हैं। इसी वजह से कुछ लोग इनका गलत फायदा भी उठा लेते हैं। ऐसे में, फाइनेंशियल लिटरेसी को बढ़ाना बेहद जरूरी हो जाता है।
"शिक्षित निवेशक और विकसित भारत" सेमिनार के माध्यम से यही किया जा रहा है। यहां लोगों को निवेश की बारीकियों के बारे में समझाया जाएगा, संभावित फाइनेंशियल फ्रॉड से अवगत कराया जाएगा, और बेहतरीन निवेश विकल्पों पर चर्चा की जाएगी।
निवेश करने से पहले कुछ मूल बातों को समझना जरूरी है जैसे, वेल्थ मैनेजमेंट, फाइनेंशियल गोल्स, इनफ्लेशन और कंपाउंडिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग, म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है। अगर आप भी अपनी वित्तीय समझ को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको एक्सपर्ट्स की राय जरूर सुननी चाहिए। तो जुड़ें हमारे साथ मेरठ के The Grand Alora, Metro Plaza में – 15 फरवरी, शाम 5 बजे से।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
https://www.jagran.com/campaigns/community/shikshit-niveshak-for-viksit-bharat-absl/index.html
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।