शिक्षित निवेशक, विकसित भारत: आगरा में हुए सेमिनार में लोगों ने अपनी निवेश संबंधी आशंकाओं को दूर किया
सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताया कि निवेशक कई बार गलतियां करते हैं। वे बिना पर्याप्त जानकारी के दूसरों की सलाह पर निवेश कर देते हैं या लोन लेकर निवेश करते हैं जिससे उन्हें मानसिक और वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। शिक्षित निवेशक विकसित भारत सेमिनार में ऐसे निवेशकों को जागरूक किया जाता है ताकि वे पोंजी स्कीम के झांसे में न आएं बल्कि समझदारी से सही निवेश करें।

ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। वित्तीय समझ रखने वाले निवेशक आय, खर्च, बचत, निवेश और लोन को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं। उनके द्वारा लिए गए वित्तीय निर्णय उनके भविष्य को संवारेंगे। यही नहीं, यह माना जाता है कि ऐसे लोगों पर वित्तीय धोखाधड़ी का कम प्रभाव होता है। लेकिन सवाल यह है कि वित्तीय समझ कैसे विकसित होगी? इसके लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करें और निवेश में एक्सपर्ट्स की बातों को समझें। समय के साथ वित्तीय जानकारी बढ़नी शुरू हो जाएगी।
लोगों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में "शिक्षित निवेशक, विकसित भारत" सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार एक सीरीज का हिस्सा है, जिसके तहत मेरठ, लखनऊ और कानपुर में भी ऐसे आयोजन किए जा चुके हैं।
सेमिनार में शामिल हुए विशेषज्ञ:
श्री ललित शर्मा
जोनल मैनेजर - नॉर्थ जोन, आईई डीडी
Aditya Birla Sun Life AMC Ltd
श्री ब्रिजेश गिरी
रीजनल हेड, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
Aditya Birla Sun Life AMC Ltd
श्री प्रवेश चौधरी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, संस्थापक और प्रबंध निदेशक
Cryptus Cyber Security Pvt Ltd
सेमिनार की मुख्य बातें
आगरा के सेमिनार में निवेश और पर्सनल फाइनेंस के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सभा में मौजूद लोगों को लॉन्ग-टर्म SIP के फायदों के बारे में बताया गया, जो निवेश लक्ष्यों को पूरा करने का एक प्रभावी तरीका है। इसके अलावा, म्यूचुअल फंड की मूल बातें—इसके प्रकार, फायदे और इसमें निवेश करने के तरीकों पर विचार किया गया।
सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताया कि निवेशक कई बार गलतियां करते हैं—वे बिना पर्याप्त जानकारी के दूसरों की सलाह पर निवेश कर देते हैं या लोन लेकर निवेश करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक और वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। "शिक्षित निवेशक, विकसित भारत" सेमिनार में ऐसे निवेशकों को जागरूक किया जाता है ताकि वे पोंजी स्कीम के झांसे में न आएं, बल्कि समझदारी से सही निवेश करें। इसके अलावा, इस सेमिनार में रिटायरमेंट प्लान, धन प्रबंधन और म्यूचुअल फंड बनाम इक्विटी निवेश जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा की गई। यह लोगों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने वाला एक सफल आयोजन रहा, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।