Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home Loan की प्री-पेमेंट पर क्या देना होता है चार्ज? इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने से पहले ध्यान जानें सबकुछ

    आज के समय में हम होन लोन (Home Loan) लेकर अपना घर खरीद सकते हैं. पर इसके बाद हमें लोन की पेमेंट की टेंशन बनी रहती है। हम चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी लोन चुका कर हम वित्तीय तौर पर आजाद हो जाए। ऐसे में हम प्री-पेमेंट (Loan Pre-Payment) ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं पर यह ऑप्शन कभी कभी महंगी पड़ जाती है।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 09 Nov 2024 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    Home Loan प्री-पेमेंट पर देना होता है पेनल्टी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में अपने घर के सपने को साकार करने के लिए होम लोन (Home Loan) काफी मददगार साबित होता है। हालांकि, कई बार होम लोन का ब्याज लागत से ज्यादा पड़ जाता है। ऐसे में हम कोशिश करते हैं कि जल्द से जल्द लोन को चुकाएं। लोन को समय से पहले चुकाने के लिए हमारे पास प्री-पेमेंट (Loan Pre-Payment) का भी ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके लोन टेन्योर से पहले वित्ती आजादी पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस ऑप्शन से पहले हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कई लोगों के अनुसार होम लोन प्री-पेमेंट ऑप्शन में चार्ज देना पड़ता है। हम आपको नीचे बताएंगे कि होम लोन प्री-पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना कितना सही है।

    क्या होता है होम लोन प्री-पेमेंट

    प्री-पेमेंट ऑप्शन में आप लोन के एक हिस्से का भुगतान समयसीमा से पहले ही कर देते हैं। लोग ब्याज के खर्च को बचाने के लिए यह ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं। इसके अलावा प्री-पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट करके आपका लोन जल्द खत्म हो जाता है जिससे आपको फाइनेंशियली फ्रीडम मिलती है। अगर आप यह ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको यह पहले चेक कर लेना चाहिए कि बैंक आपसे प्री-पेमेंट पर कोई पेनल्टी को नहीं लेगा।

    क्या प्री-पेमेंट पर लगता है चार्ज

    कई बैंक या फाइनेंशियल संस्थान लोन की प्री-पेमेंट पर पेनल्टी लगाते हैं। यह राशि लोन की बकाया राशि का प्रतिशत या फ्लैट फीस हो सकती है। कई बैंक लोन के शुरुआती सालों में ही पेनल्टी लगाते है। इसके बाद कई बैंक यह पेनल्टी नहीं लगाते हैं और कुछ बैंक ब्याज के भुगतान के आधार पर पेनल्टी लगाते हैं।

    वहीं दूसरी तरफ कई बैंक प्री-पेमेंट पर कोई पेनल्टी नहीं लेते हैं। ऐसे में आपको होम लोन का एग्रीमेंट साइन करने से पहले प्री-पेमेंट के नियम व शर्तों के बारे में समझ लेना चाहिए। इसके अलावा आपको बाकी बैंकों के नियम व शर्तों के बारे में भी जान लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Virtual Credit Card से डिजिटल पेमेंट करना होगा आसान, पहले फायदे और नुकसान जानें फिर करें इस्तेमाल

    इन बातों का रखें ध्यान

    आपको यह ऑप्शन सेलेक्ट करने से पहले पेनल्टी और ब्याज का कैलकुलेशन समझ लेना चाहिए। कई बार पेनल्टी ब्याद से ज्यादा हो जाता है। ऐसे में सभी तरह के कैलकुलेशन करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।

    अगर आप यह ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि इसका इम्पेक्ट आपके इमरजेंसी फंड पर बिल्कुल भी न डालें। अगर ऐसा होता है तो भविष्य में आपको फाइनेंशियली प्रॉब्लम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Vegetable Price Hike: एक बार फिर बिगड़ा रसोई का बजट, प्याज के बाद लहसुन ने दिया आम जनता को झटका