Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Home या Car Loan कर रहे हैं बंद? ये काम करना है बेहद जरूरी: देखें डिटेल्स

    आज के समय में महंगाई इतनी बढ़ रही है कि हमें अपनी मनपसंद सामान लेने के लिए लोन का सहारा लेना पड़ता है। अक्सर हम मनपसंद घर खरीदने या अपनी मनचाही कार खरीदने के लिए लोन का सहारा लेते हैं। हालांकि जब हम लोन बंद करने जाते हैं तो इससे जुड़े कई काम निपटाना भूल जाते हैं। आज हम इन्हीं जरूरी कामों के बारे में बात करने वाले हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    Home या Car Loan बंद करते वक्त ना भूलें ये काम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज महंगाई आम आदमी पर भारी पड़ रही है। वर्तमान में, अपना मनपसंद घर या कार खरीदने के लिए अधिकांश लोग होम या कार लोन का सहारा लेते हैं। ज्यादातर होम लोन लंबी अवधि के लिए होते हैं। इनकी अवधि ज्यादातर 20 साल या इससे कम हो सकती है। इसके अलावा कार लोन की बात करें तो ये ज्यादातर 5 या 7 साल के लिए होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन की अवधि पूरी होने के बाद उधारकर्ता टेंशन मुक्त हो जाते हैं। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे काम बचें है, जिनका पूरा होना बेहद जरूरी है। लोन बंद करते वक्त हमें कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है।

    लोन बंद करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

    1. ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स वापस लें

    कार या होम लोन लेते वक्त उधारकर्ता अपनी कार या घर से जुड़े ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स बैंक या वित्तीय कंपनियों को सबमिट कर देते हैं। इसके अलावा पावर ऑफ अटॉर्नी और कैंसिल चेक इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंट्स भी बैंक को जमा कर देते हैं। लेकिन लोन समाप्त होते वक्त हमें इन सभी डॉक्यूमेंट्स को बैंक से प्राप्त कर लेना चाहिए। 

    2. NOC भी है बेहद जरूरी

    अगर आपका लोन बंद होने वाला है, तो बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC लेना ना भूलें। क्योंकि एनओसी के जरिए ये पता चलता है कि बैंक में आपकी कोई बकाया राशि नहीं बची है। ये एनओसी आपको भविष्य में होने वाली परेशानी से बचाता है।

    इसलिए लोन खत्म होते वक्त बैंक से एनओसी लेना ना भूलें। एनओसी में आपका नाम, पता, लोन खाता संख्या इत्यादि डिटेल्स शामिल होती है।

    3. प्री-क्लोजर फीस भी करें चेक

    इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक कई बैंक लोन समय से पहले पूरा करने पर फोरक्लोजर फीस या जुर्माना लगाती है। क्योंकि लोन पहले पेय होने पर बैंकों को नुकसान होता है। हालांकि होम लोन में आपको ऐसा कोई जुर्माना नहीं देना होता है। वहीं कार या पर्सनल लोन पर समय से पहले लोन खत्म करने पर प्री- क्लोजर फीस देनी होती है। ये फीस आमतौर पर 1 फीसदी से 5 फीसदी तक हो सकती है। इसलिए लोन लेने से पहले आपको फोरक्लोजर चार्ज के बारे में चेक करना जरूरी है।

    3. CIBIL स्कोर चेक करना ना भूलें

    सिबिल स्कोर आपके लोन चुकाने का रिकॉर्ड रखता है। अगर आपका लोन समाप्त हो चुका है, तो सिबिल स्कोर जरूर चेक कर लें। क्योंकि कई बार लोन पूरा तो हो जाता है, लेकिन सिबिल स्कोर पर बकाया राशि दिखाई देती है। इससे आपको भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत हो सकती है।