सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्विस सेक्टर में हो रही बंपर भर्ती, मई में 40 फीसद बढ़ीं नियुक्तियां; ट्रैवल सेक्टर सबसे आगे

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 07:34 AM (IST)

    इस साल मई माह में पिछले साल मई के मुकाबले नई नियुक्तियों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा नियुक्तियां संपर्क से चलने वाले सर्विस स ...और पढ़ें

    Hero Image
    service sector jobs: सर्विस सेक्टर में मई में 40 फीसद बढ़ीं नियुक्तियां

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो/ बिजनेस डेस्क। कोरोना पर नियंत्रण के बाद सेवा क्षेत्र के कारोबार में बढ़ोतरी से नौकरियों के अवसर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नौकरी जॉबस्पीक के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मई माह में पिछले साल मई के मुकाबले नई नियुक्तियों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक नियुक्तियां संपर्क से चलने वाले सर्विस क्षेत्र में हो रही है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से इस क्षेत्र का कारोबार काफी कम हो गया था, जिससे नौकरियां प्रभावित हुई थीं। अब एक बार फिर से सेवा क्षेत्र में जमकर नियुक्तियां हो रही हैं। मेट्रो शहर एवं बड़े शहरों में अधिक नियुक्ति हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, मई माह में ट्रैवल एवं हॉस्पिटालिटी क्षेत्र में पिछले साल मई के मुकाबले 357 प्रतिशत अधिक नियुक्तियां की गईं। इतनी बड़ी बढ़ोतरी इसलिए भी दिख रही है क्योंकि पिछले साल मई में कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी और उस समय ट्रैवल व हॉस्पिटलिटी क्षेत्र का कारोबार लगभग ठप चल रहा था। रिटेल, रियल एस्टेट और इंश्योरेंस जैसे क्षेत्र में भी मई महीने में नई भर्तियों में तेजी रही।

    आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल मई के मुकाबले रिटेल सेक्टर में 143 प्रतिशत अधिक नियुक्तियां की गईं। रियल एस्टेट और इंश्योरेंस सेक्टर में होने वाली नियुक्तियों में पिछले साल मई के मुकाबले क्रमश: 141 और 126 प्रतिशत का इजाफा रहा। सेवा क्षेत्र के साथ मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में भी नई नौकरियां मिल रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मई माह में ऑटो क्षेत्र में होने वाली नियुक्तियों में 69 प्रतिशत तो एफएमसीजी क्षेत्र में 51 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई।

    दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा नौकरियां निकलीं

    आंकड़ों के मुताबिक, मई माह में सबसे अधिक नौकरियां दिल्ली-एनसीआर में निकली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल मई के मुकाबले 63 प्रतिशत अधिक नई नियुक्तियां की गईं। उसके बाद मुंबई में 61 प्रतिशत तो कोलकाता में 59 प्रतिशत अधिक नियुक्ति की गई। चेन्नई में नई नियुक्ति में 35 प्रतिशत, हैदराबाद में 23 प्रतिशत, पुणे में 27 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 25 प्रतिशत तो बेंगलुरु में सिर्फ 14 प्रतिशत का इजाफा रहा। जयपुर में पिछले साल मई के मुकाबले 76 प्रतिशत अधिक नई नियुक्ति रही।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें