Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतम अडाणी पर हुई पैसों की बारिश, ₹1000 करोड़ के NCD पर टूट पड़े निवेशक, 3 दिन में ही बंद करने की घोषणा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:11 PM (IST)

    अडाणी समूह की अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) लिमिटेड ने 9 जुलाई को एनसीडी इश्यू ओपन किया था। इसके बंद होने की डेट 22 जुलाई थी। लेकिन अब इसे 11 जुलाई को ही बंद कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी। एनसीडी खुलते ही 3 घंटे के अंदर फुली सब्सक्राइब हो गया।

    Hero Image
    Adani Enterprises के ₹1000 करोड़ के NCD पर टूटे निवेशक

    नई दिल्ली। अडाणी समूह की अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का 9 जुलाई को 1000 करोड़ रुपये का NCD इश्यू ओपन हुआ था। यह 22 जुलाई को बंद होने वाला था। लेकिन पहले ही दिन 3 घंटे में यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया, जिसके बाद अब कंपनी ने इसे 11 दिन पहले ही बंद करने की घोषणा की है। अब Adani Enterprises का एनसीडी 11 जुलाई को ही बंद हो जाएगा। आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर (adani enterprises share price) 2581 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीडी बैंक की एफडी की तरह होता है। इसके जरिए कंपनियां निवेशकों से पैसे जुटाती है और एक निश्चित समय के लिए उन्हें ब्याज देती है। जैसे आप बैंक में एफडी करते हैं ठीक उसी प्रकार कंपनियां एनसीडी इश्यू करती हैं।

    तीन ही घंटे में सब्सक्राइब हो गया था NCD

    अडाणी एंटरप्राइजेज का यह एनसीडी को BSE और NSE दोनों ही एक्सचेंजों पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है। रिपोर्ट्स के अनुसार, निवेशकों के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद बुधवार को खुलने के तीन घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर आयोजित इस NCD में रिटेल इनवेस्टर्स ने भी जमकर खरीदारी की।

    कंपनी  नया NCD इश्यू  ₹500 करोड़ था। और इसकी फेस वैल्यू ₹1,000 प्रति एनसीडी थी। इसेक अलावा अतिरिक्त ₹500 करोड़ तक के ओवरसब्सक्रिप्शन को बनाए रखने के लिए ग्रीन शू विकल्प भी था। इसकी लॉट साइज 10 की थी। यानी इसे सब्सक्राइब करने के लिए आपको न्यूनतम 10 एनसीडी खरीदने थे।

    कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी

    अडाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की प्रबंधन समिति ने 9 जुलाई, 2025 को पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से शुक्रवार, 11 जुलाई, 2025 को NCD इश्यू को समय से पहले बंद करने की मंजूरी दे दी है। यह मंगलवार, 22 जुलाई, 2025 को बंद होना था।"

    पिछले साल अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने  ₹800 करोड़ का NCD  पब्लिक इश्यू जारी किया था। यह भी समय से पहले ही बंद हो गया था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)