Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी ग्रुप के शेयरों में फिर से गिरावट, सबसे ज्यादा टूटे अदाणी पोर्ट्स के शेयर, जानिए क्यों आई बिकवाली

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 02:15 PM (IST)

    अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अदाणी समूह पर एलपीजी के आयात को लेकर आरोप और उसकी जांच को लेकर रिपोर्ट जारी की है। हालांकि कंपनी ने इस रिपोर्ट को आधारहीन और गलत बताया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अदाणी समूह के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई।

    नई दिल्ली. अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर एक बार फिर 1% से 2.5% तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह गिरावट अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिकी अभियोजक इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अदाणी समूह की कंपनियों ने गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह के माध्यम से भारत में ईरानी एलपीजी का आयात किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को आधारहीन और गलत बताया है। एक बयान में कंपनी ने कहा, "इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा इस तरह की जांच के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है।"

    खबर के बाद गिरे अदाणी ग्रुप के शेयर

    अमेरिकी अखबार की यह रिपोर्ट अदाणी ग्रुप के शेयरों के लिए बुरी खबर साबित हुई, क्योंकि समूह की विभिन्न कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा अदाणी पोर्ट्स के शेयर पौने 3 फीसदी तक टूटे हैं. इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर और अंबुजा सीमेंट के शेयर भी एक से डेढ़ फीसदी तक टूट गए हैं।

    अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की यह रिपोर्ट 2 जून को सामने आई थी। इसके बाद अदाणी समूह ने सफाई देते हुए कहा कि वह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान या किसी ईरानी स्वामित्व वाले जहाज से आने वाले किसी भी माल को हैंडल नहीं करता है। समूह ने इस मामले में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। अदाणी समूह ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "पॉलिसी के अनुसार, अदाणी समूह अपने किसी भी बंदरगाह पर ईरान से आने वाले किसी भी माल का संचालन नहीं करता है।"

    बता दें कि इससे पहले अमेरिकी कोर्ट में अदाणी समूह पर एक एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट को हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोप लगे थे। इसके बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली हुई थी।