Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 दिनों के अंदर खरीदी 2 कंपनी, एक के लिए लगाई ₹12600 करोड़ की बोली, अब 17 हजार करोड़ उठाने जा रहा अडाणी समूह

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:12 AM (IST)

    अडाणी समूह की तीन कंपनियां अलग-अलग तरीकों से फंड जुटाने की तैयारी कर रहा है। आज अडाणी की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का एनसीडी इश्यू ओपन (Adani Group NCD news) हो रहा है। इसके जरिए कंपनी 1 हजार करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। इससे पहले अडाणी 2 कंपनियां खरीद चुके हैं और जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है।

    Hero Image
    अब 17 हजार करोड़ उठाने जा रहा अडाणी समूह

    नई दिल्ली। अडाणी समूह ने जुलाई के शुरुआती 10 दिनों के भीतर 2 कंपनियों को खरीद लिया और एक लिए 12600 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई है। इतना ही नहीं इन कंपनियों को खरीदने के बाद अब Adani Group को कुछ बड़ा करने की सोच रहे है। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार अडाणी समूह Share Market में लिस्टेड तीन कंपनियों अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के जरिए अगले कुछ महीनों में कुल 2 बिलियन डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) से अधिक का फंड जुटाने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Group ने इन कंपनियों को खरीदा

    अडाणी समूह ने पावर सेक्टर की कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रियल पावर लिमिटेड को 4000 करोड़ में खरीदा। उससे पहले अडानी डिफेंस ने एयर वर्क्स इंडिया में ₹400 करोड़ में 85.1% हिस्सेदारी खरीदी खरीदी थी। इसके अलावा जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए अडाणी समूह सबसे बड़ा बोलीदाता है। समूह ने इसे खरीदने के लिए 12600 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

    कैसे पैसे जुटाएगा अडाणी समूह

    अडाणी ग्रुप NCD के जरिए कुछ फंड जुटाएगा। कुछ इक्विटी इन्फ्यूजन करके और कुछ क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए। एनसीडी का मतलब गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर। इसके जरिए कोई भी कंपनी फंड जुटा सकती है। यह एक तरह से बैंक की एफडी की तरह होता है, जिसे कंपनी जारी करती है और निवेशक इसे बुक करते हैं। एक निर्धारित समय अवधि के भीतर जमा की हुई राशि मैच्योर होती है और उसपर बैंक FD की तरह कंपनियां ब्याज भी देती है। इसी तरह अडाणी समूह एनसीडी जारी करके फंड जुटाएगी। अडाणी एंटरप्राइजेज का एनसीडी आज यानी 9 जुलाई को ओपन हो रहा है।

    आज जारी हो रहा है Adani Enterprises का NCD

    अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज आज यानी बुधवार 9 जुलाई 2025 को 1 हजार करोड़ रुपये का एनसीजी इश्यू (Adani Enterprises NCD issue) जारी करेगी। यह Non-Convertible Debenture 5 सालों के लिए होगा। इसमें निवेशकों को 9.3 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। यह इश्यू 9 जुलाई 2025 को खुलेगा और 22 जुलाई 2025 को बंद होगा।

    यह भी पढ़ें- अदाणी ग्रुप ने खरीद ली ये दिवालिया पावर कंपनी, 4000 करोड़ में सौदा, बाजार खुलते ही उछले शेयर

    कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी। अडाणी समूह की यह कंपनी ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स से लेकर सोलर सिस्टम, डाटा सेंटर लगाने तक का काम करती है। इसी के तहत कंपनी एयरपोर्ट का रखरखाव, रोड बनाने का काम करती है।

    इन दो कंपनियों के जरिए भी अडाणी समूह जुटाएगी फंड

    इसके अलावा अडाणी ग्रुप Adani Green Energy Ltd और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के जरिए भी पैसा जुटाने का काम करेगी। अडाणी ग्रीन एनर्जी भारत में सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक मानी जाती है। इस कंपनी के जरिए अडाणी समूह ने1.43 बिलियन डॉलर इक्विटी इन्फ्यूजन किया था। इक्विटी निवेश का मतलब जब जब कोई कंपनी निवेशकों को शेयर या इक्विटी बेचकर कैपिटल जुटाती है।

    वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के जरिए कंपनी 4300 करोड़ रुपये जुटाएगी। बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दी थी।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)