Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला की वजह से बनी थी Amazon, हो गया निधन; फूट-फूटकर रोए अरबपति Jeff Bezos!

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:18 PM (IST)

    Jeff Bezos Mother Jackie Bezos अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की माँ जैकी बेजोस का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 14 अगस्त को मियामी स्थित अपने घर में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हीं की बदौलत आज Amazon इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है। वह अपने बेटे की कंपनी की पहली निवेशक थीं।

    Hero Image
    इस महिला की वजह से बनी थी Amazon, हो गया निधन; फूट-फूटकर रोए Jeff Bezos!

    नई दिल्ली। Jeff Bezos: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की मां जैकी गिज बेजोस का गुरुवार को निधन हो गया। जैकलिन 78 वर्ष की थीं। उन्होंने मियामी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। बेजोस फैमिली फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, "29 दिसंबर, 1946 को जन्मी जैकी का 14 अगस्त को 78 वर्ष की आयु में मियामी स्थित अपने घर में शांतिपूर्वक निधन हो गया।" उन्हीं की वजह से आज अमेजन इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालुम हो कि इस समय Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे बड़े अरबपति हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम ट्रैकर के अनुसार इस समय जेफ बेजोस की नेटवर्थ 243.6 बिलियन डॉलर है। अमेजन का मार्केट कैप ₹215.750 ट्रिलियन है।

    कौन थीं Jackie Bezos?

    29 दिसंबर, 1946 को वाशिंगटन, डीसी में जन्मी जैकी का जीवन दृढ़ता, करुणा और सेवा के प्रति समर्पण से परिभाषित था। वह कम उम्र में ही अपने पहले बच्चे, जेफरी, की मां बनीं और न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में अकेले ही उसका पालन-पोषण किया। दिन में बैंक में काम करते हुए, वह रात में कॉलेज की कक्षाओं में जाती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात क्यूबा के प्रवासी मिगुएल "माइक" बेजोस से हुई, जो लगभग 60 वर्षों तक उनके पति और जीवन साथी रहे।

    जैकी और माइक ने तीन बच्चों जेफ, क्रिस्टीना और मार्क को एक ऐसे घर में पाला जो सामुदायिक केंद्र का भी काम करता था। जैकी ने जेफ बेजोस के अमेजन को बड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी।

    Amazon की पहली निवेशक थीं Jackie

    अपने पति मिगुएल के साथ, जैकी अमेजन में निवेश करने वाली पहली व्यक्ति थीं। 1995 में, उन्होंने $245,573 की राशि के दो चेक लिखे, जबकि जेफ ने उन्हें चेतावनी दी थी कि यह उद्यम "शायद विफल हो जाएगा"। लेकिन Amazon धीरे-धीरे आगे बढ़ती गई और आज दुनिया की टॉप कंपनियों में शुमार है। यानी अगर जेफ बेजोस की मां न होती तो शायद ही आज अमेजन होती।

    जैकी बेजोस ने उस समय अमेजन के 847,716 शेयर खरीदे, जबकि उनके पति ने 582,528 शेयर खरीदे थे। उनके इस इनवेस्टमेंट ने आगे आने वाले सालो में उन्हें अरबपति बनाया। 2018 तक उनकी हिस्सेदारी अपने ऑल टाइम हाई पर थी।

    उनकी निवेश की हुई राशि 30 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई थी। एकमुश्त दान और स्टॉक बिक्री को अलग रखते हुए, विश्लेषण से पता चलता है कि दंपति के पास अमेजन के शेयरों में अनुमानतः 10 बिलियन डॉलर का नियंत्रण है, जो उन्हें कंपनी के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारकों में से एक बनाता था।

    यह भी पढ़ें- AI के जरिए इनकम टैक्स विभाग ने पुराने ITR से कमा लिए ₹11000 करोड़; Tax चोरी की तो पकड़ लेगी तीसरी आंख!