Aanad Rathi ने दी AI सॉल्यूशन देने वाली इस IT कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह, 31.5% रिटर्न का अनुमान
Happiest Minds Technologies Ltd 17 जून को बाजार खुलते ही कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर प्राइस (Happiest Minds Technologies Ltd Share Price) तेजी से भागे। इसके शेयरों में 10 फीसदी तक की उछाल देखने को मिली। Anand Rathi ने कंपनी के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए इसके शेयर को खरीदने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। AI और IT सॉल्यूशन देने वाली वाली कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज तूफानी देखी गई। आज इसके शेयर लगभग 10 फीसदी तक भागे। ब्रोकरेज फर्म Anand Rathi Financial Services Limited ने Happiest Minds Technologies Ltd के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है।
हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, AI, क्लाउड जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के साथ Enterprises और technology providers को सर्विस प्रोवाइड करती है। यह कंपनी प्रोडक्शन और डिजिटल इंजीनियरिंग, जनरेटिव एआई बिजनेस सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी सर्विस मुहैया कराती है। कंपनी अपने बिजनेस को लगातार एक्सपैंड कर रही है।
कैसा रहा Happiest Minds Technologies Ltd का प्रदर्शन
आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म ने राय देते हुए बताया कि 6,600 से अधिक कर्मचारियों और बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, Edtech आदि क्षेत्रों के साथ काम करने वाली कंपनी हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के लिए वित्त वर्ष 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Happiest Minds Technologies Ltd ने कई विदेशी कंपनियों का अधिग्रहण करने के लिए 90 मिलियन डॉलर का निवेश भी किया। FY2025 में इसका राजस्व 244 मिलियन डॉलर रहा। कंपनी की ग्रोथ करने की संभावना अधिक है। इसी कारण हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज को आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म ने खरीदने (Anand Rathi stock recommendation) की सलाह दी है।
आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का EBITDA मार्जिन 17.2%, मार्केट कैप $1.1bn है। हालांकि, पिछले एक साल में इसके शेयर 25.39 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक इस कंपनी के शेयर 9 फीसदी तक गिरे हैं। वहीं, अगर बात पिछले पांच सालों की करें तो इसने पिछले पांच सालों में लगभग 84 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्या है टारगेट प्राइस
आनंद राठी ब्रोकरेज फर्म ने Happiest Minds Technologies Ltd का टारगेट प्राइस 790 रुपये रखा है। फर्म के अनुसार अगले 12 महीनों में इस कंपनी के शेयर इतने रुपये के स्तर पर जा सकते हैं। 16 जून को इसके शेयर 601 रुपये थे। उसके अनुसार यह लगभग 31 फीसदी का रिटर्न देगा। हालांकि, आज यानी 17 जून को बाजार खुलते ही इसके शेयर 10 फीसदी तक भागे। इस खबर को लिखते वक्त हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के शेयर 9.60 फीसदी की उछाल के साथ 659.70 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, खबर आते ही रॉकेट बने शेयर
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित है, लेकिन निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।