अनिल अंबानी को फिर आया ED का बुलावा, जारी हुआ समन; मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani News) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 14 नवंबर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया ...और पढ़ें

अनिल अंबानी को फिर से आया ईडी का समन
नई दिल्ली। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (Reliance Anil Dhirubhai Ambani Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani News) के लिए एक और बुरी खबर आई है। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें पूछताछ के लिए 14 नवंबर को ईडी ने फिर से बुलाया है।
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को कथित बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
अगस्त में भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि 66 साल के अनिल अंबानी से अगस्त में भी फेडरल जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल अंबानी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में कथित बैंक लोन धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 14 नवंबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है।
एजेंसी ने हाल ही में अंबानी की ग्रुप कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच के तहत 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है।
शेयरों का क्या है हाल
ईडी के समन के बीच अनिल अंबानी की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में से एक में तेजी है और एक में गिरावट। उनकी रिलायंस इंफ्रा का शेयर 9.65 रुपये या 4.98 फीसदी गिरकर BSE पर 184.05 रुपये पर आ गया है। वहीं रिलायंस पावर 0.70 रुपये या 1.72 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 41.42 रुपये पर है।
बिजनेस पर असर नहीं
हालांकि, अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने कहा कि ED द्वारा 7,500 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच करने से ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के बिजनेस ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं पड़ा है, जो मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा मामला है। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट द्वारा अटैच की गई ज्यादातर प्रॉपर्टीज रिलायंस कम्युनिकेशंस की हैं।
ये भी पढ़ें - केरल के इस गांव में हर किसान परिवार है करोड़पति, सब्जियों से बने मालामाल; आखिर कैसे हुआ ये कमाल?
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।