Apollo Tyres बनी टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर, खिलाड़ियों की जर्सी पर होगा इसका नाम, हर मैच के लिए देगी 4.5 करोड़
अपोलो टायर्स ने ऐलान किया है कि उसने 2027 तक के लिए टीम इंडिया की जर्सी के लिए स्पॉन्सर राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। अपोलो टायर्स ने प्रायोजक बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ यह डील की है। ड्रीम 11 के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर को चुना है।

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी की स्पॉन्सर (Team India Jersey New Sponsor) अब अपोलो टायर्स होगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसने 2027 तक के स्पॉन्सर राइट्स सिक्योर कर लिए हैं। अपोलो टायर्स ने प्रायोजक बनने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ यह डील की है। दरअसल, ड्रीम 11 के साथ कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए नए स्पॉन्सर को चुना है।
प्रायोजक बनने के लिए हुए इस करार के तहत अपोलो टायर्स, बीसीसीआई (Apollo Tyres and BCCI) को प्रति मैच 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा, जो ड्रीम11 के पहले के 4 करोड़ रुपये के योगदान से कहीं अधिक है। भारत के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को देखते हुए, इस साझेदारी से टायर निर्माता को वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण पहचान मिलेगी।
ड्रीम 11 ने क्यों छोड़ी स्पॉन्सरशिप
फिलहाल, एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी के लिए कोई प्रायोजक नहीं है, जबकि महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज बिना स्पॉन्सर के खेल रही है। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि आगामी महिला विश्व कप के लिए महिला टीम अपनी जर्सी पर नए प्रायोजक को प्रदर्शित करेगी या नहीं।
हाल ही में संसद द्वारा पारित ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम के बाद गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के चलते ड्रीम 11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्षक प्रायोजक के रूप में अपना बीसीसीआई से अपना करार खत्म कर दिया। इससे पहले बायजू, ओप्पो इंडिया और सहारा समेत कई अन्य कंपनियां व समूह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के स्पॉन्सर रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।