Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की धमकी भी नहीं रोक पाई; Apple का बड़ा एलान- भारत में ही असेंबल होंगे आईफोन-17 सीरीज के सभी मॉडल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    iPhone 17 Series के सभी मॉडल अब भारत में ही असेंबल होंगे। ये पहला मौका है जब Apple अपने लेटेस्ट आईफोन का प्रोडक्शन पूरी तरह भारत में करेगी। कंपनी ने यह फैसला खासकर तब लिया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में प्रोडक्शन न करने की धमकी दी थी। बता दें कि एपल चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

    Hero Image
    एपल चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है।

    नई दिल्ली| एपल ने एक बड़ा ऐलान किया है कि उसकी आईफोन-17 सीरीज (iPhone 17 Series) के सभी मॉडल अब भारत में ही असेंबल होंगे। ये पहला मौका है जब कंपनी अपने लेटेस्ट आईफोन का प्रोडक्शन पूरी तरह भारत में करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने यह फैसला खासकर तब लिया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में प्रोडक्शन न करने की धमकी दी थी। इस कदम को एपल की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वो चीन पर अपनी निर्भरता (China dependency) कम करना चाहती है।

    साथ ही अमेरिका के टैरिफ जैसे जोखिमों से बचना चाहती है। भारत में प्रोडक्शन बढ़ने से न सिर्फ कंपनी को फायदा होगा, बल्कि भारत का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर दम और मजबूत होगा।

    भारत की ताकत को दुनिया के सामने ला रहा एपल

    विश्लेषकों का कहना है कि एपल का ये फैसला भारत की मैन्युफैक्चरिंग ताकत को दुनिया के सामने ला रहा है। एसएंडपी ग्लोबल के मुताबिक, 2024 में अमेरिका में करीब 7.6 करोड़ आईफोन बिके। ऐसे में भविष्य में अमेरिकी डिमांड को पूरा करने के लिए भारत से एक्सपोर्ट को दोगुना करना पड़ सकता है। भारत का स्मार्टफोन मार्केट भी एपल के लिए तेजी से बढ़ रहा है।


    यह भी पढ़ें- Elon Musk की स्टारलिंक को आधार का साथ; दूर-दराज इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेंगी क्या-क्या सुविधाएं? जानिए

    पहली छमाही में बिकी 59 लाख यूनिट

    2025 की पहली छमाही में भारत में एपल की बिक्री 21.5% बढ़कर 59 लाख यूनिट तक पहुंच गई। इसमें आइफोन 16 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। जून तिमाही में कंपनी की बिक्री साल-दर-साल 20% बढ़ी, जिससे भारत में उसकी मार्केट हिस्सेदारी 7.5% हो गई।

    अभी पांच प्लांट में बन रहे आईफोन

    भारत में अभी पांच प्लांट्स में आईफोन बन रहे हैं, जिनमें से दो में हाल ही में काम शुरू हुआ है। ये प्लांट्स न सिर्फ भारत की जरूरतें पूरी कर रहे हैं, बल्कि ग्लोबल मार्केट के लिए भी प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्यूआर कोड से पेमेंट... क्या होती है इसमें डिटेल, कैसे होता है लेन-देन और कितना बड़ा है इसका बाजार?

    भारत में तेजी से बढ़ेंगी नौकरियां

    एपल का ये कदम भारत के लिए बड़ी बात है, क्योंकि इससे नौकरियां बढ़ेंगी और टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत की साख और मजबूत होगी। साथ ही, ये कदम एपल को लागत कम करने और सप्लाई चेन को और बेहतर बनाने में भी मदद करेगा। भारत में बढ़ती मांग और प्रोडक्शन की नई शुरुआत से एपल का भविष्य यहां और चमकदार दिख रहा है।