Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया का सबसे महंगा और अनोखा ऑफिस, बनाने में मालिक ने खर्च कर डाले ₹43 हजार करोड़

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:25 PM (IST)

    एप्पल का दुनिया का सबसे बड़ा-महंगा ऑफिस (Worlds Most Expensive Office) 28 लाख वर्ग फीट में फैला है। 2017 में बने इस आधुनिक ऑफिस को बनाने की योजना स्टीव जॉब्स ने 2011 में पेश की थी। द रिंग नाम की इस इमारत में 800 कांच के पैनल लगे हैं और इसे बनाने में (Apple HQ Construction Cost Apple Park) लगभग 43522 करोड़ रुपये का खर्च आया।

    Hero Image
    क्या आप दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस के बारे में जानते हैं।

    नई दिल्ली। क्या आप दुनिया के सबसे बड़े और महंगे ऑफिस के बारे में जानते हैं। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एप्पल के पास दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस और महंगा ऑफिस है। टेक्नोलॉजी दुनिया की दिग्गज एप्पल ने 2017 में दुनिया का सबसे आधुनिक ऑफिस एप्पल पार्क तैयार किया था। यह एप्पल का (Apple Headquarters) हेडक्वॉर्टर भी है। जो कैलिफोर्निया (Apple Park location) में है। जिसका कैंपस 28 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें लगभग 12,000 कर्मचारियों के काम करने सुविधा है। इसके वर्तमान CEO टिम कुक है। टिम कुक की नेटवर्थ 21,761 करोड़ रुपये है। इसे बनाने में कितने रुपये खर्च किए गए आगे जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Apple के टिम कुक इस ऑफिस के लिए चुकाएंगे ₹1010 करोड़ का किराया, जानें क्या है इसकी खासियत

    इतिहास और निर्माण

    एप्पल के को-फाउंडर और दिवंगत सीईओ स्टीव जॉब्स ने 2011 में क्यूपर्टिनो सिटी काउंसिल के सामने इस भव्य परिसर की योजना प्रस्तुत की थी। यह उनका अंतिम सार्वजनिक संबोधन भी माना जाता है। इसके तुरंत बाद उनका निधन हो गया और उनकी स्मृति में परिसर के थिएटर का नाम "स्टीव जॉब्स थिएटर" रखा गया।

    2014 में पुराने हेवलेट-पैकार्ड भवनों को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू हुआ और लगभग तीन साल में यह पूरा हुआ। निर्माण के दौरान एप्पल को पेड़ों की खरीद से लेकर स्थानीय कर विवाद जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

    कितने में बना एप्पल ऑफिस

    एप्पल पार्क का मुख्य आकर्षण इसकी विशाल गोलाकार इमारत है जिसे "द रिंग" कहा जाता है। इस चार मंज़िला इमारत में 800 विशाल कांच की पैनल लगाए गए हैं, जिनमें से कई पैनल स्लाइडिंग दरवाजों के रूप में काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे बनाने में (Apple HQ Construction cost) करीब लगभग 5 अरब डॉलर (करीब 43,522 करोड़ रुपये) का खर्च आया था।  यह भवन भूकंप से सुरक्षा के लिए 692 बड़े स्टील सॉसर लगे हैं जिसकी नींव दो मंजिला जितनी नीचे है।

    किसने बनाया एप्पल का ऑफिस

    प्रसिद्ध डिज़ाइनर जॉनी आइव ने इसे Foster, Partners के साथ मिलकर डिजाइन किया। इस डिजाइनर ने इसे ऐसा परिसर बनाया है, जो समय के साथ बदल सकता है। भवन के आंतरिक ढांचे जब चाहें बड़े खुले स्थान या छोटे-छोटे दफ्तरों में तब्दील किया जा सकता है।

    एप्पल पार्क को "दुनिया की सबसे ग्रीन ऑफिस बिल्डिंग" कहा जाता है। नेचुरल वेंटिलेशन सिस्टम की मदद से साल के नौ महीने भवन को अतिरिक्त हीटिंग या कूलिंग की जरूरत नहीं होती। साथ ही, First Solar के साथ साझेदारी में 130 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा परिसर को उपलब्ध कराई जाती है। परिसर के बीचों-बीच बगीचे बनाए गए हैं।

    इसके अंदर स्टीव जॉब्स थिएटर है जहां 165 फीट गोलाकार वाली कांच की गोल इमारत है, जिसके नीचे 1,000 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम है।