₹2400 के पार निकले Asian Paints के शेयर, 9 महीने की गिरावट के बाद बड़ी तेजी के लिए तैयार, एक्सपर्ट से जानिए
Asian Paints Shares 9 महीने की लंबी गिरावट के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में निचले स्तरों से लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। यह पेंट शेयर निफ्टी50 का टॉप गेनर बना हुआ है। ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट्स ने इस पेंट कंपनी के शेयरों पर खरीदी को लेकर अलग-अलग राय दी है।

नई दिल्ली। लंबी गिरावट देखने के बाद एशियन पेंट्स (Asian Paints Shares) के शेयरों में एक अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, आज यह पेंट स्टॉक निफ्टी50 का टॉप गेनर बना हुआ है। 2 जुलाई को दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के बाद आज फिर यह शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 2448 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियन पेंट्स के शेयर आज 2428 रुपये के स्तर पर खुले और 2464 रुपये का हाई लगाया। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से एशियन पेंट्स के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच देश-विदेश के ब्रोकरेज हाउस ने भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर टारगेट प्राइस अपडेट किए हैं।
ब्रोकरेज और एक्सपर्ट की राय
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पेंट इंडस्ट्री और एशियन पेंट्स के शेयरों को लेकर अपना नेगेटिव आउटलुक वापस ले लिया है। इस ब्रोकरेज हाउस ने पेंट कंपनियों के शेयरों की रेटिंग को 'Reduce' से बदलकर 'Add' कर दी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एशियन पेंट्स पर अपना टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
वहीं, दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में कोटक सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट, अमोल अठावले ने भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर खरीदी की राय दी।
उन्होंने कहा, "एशियन पेंट्स के शेयरों में एक अच्छा बेस फॉर्मेशन देखने को मिल रहा है।" अनमोल अठावले ने कहा कि जो छोटी अवधि के लिए इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है, क्योंकि इस कंपनी के शेयरों में धीरे-धीरे बायिंग आ रही है लेकिन अब भी यह एक रेंज में अटका हुआ है।
बता दें कि पिछले सितंबर से एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट हावी हुई थी, उस समय कंपनी के शेयर 3394 रुपये के स्तर पर थे और लंबी गिरावट के बाद 2124 रुपये का निचला स्तर छुआ। इसके बाद से शेयरों में लगातार बायिंग आ रही है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।