Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े काम का होता है ATM, कैश निकालने के अलावा भी कर सकते हैं कई काम; यहां पढ़ें डिटेल

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:51 PM (IST)

    ATM (Automated Teller Machine) के जरिए आज आप कभी भी कैश निकाल सकते हैं। ये सर्विस 24x7 रहती है। लेकिन एटीएम से सिर्फ पैसे निकालने का काम नहीं बल्कि कई और भी काम (ATM Machine uses) हो जाते हैं। इनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है। इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं होगी।

    Hero Image
    कैश निकालने के अलावा ATM से भी होते ये काम

    नई दिल्ली। आज हमारे लिए एटीएम मशीन काफी जरूरी हो गई है। एटीएम मशीन आने से पहले कैश निकासी के लिए बैंकों में घंटों लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। हालांकि आज आप यूपीआई या डिजिटल पेमेंट के जरिए बिना कैश के भी लेनदेन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम से कैश निकालने के अलावा और भी कई काम हो जाते हैं। इनके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होता है।

    ATM से होते है ये काम

    आमतौर पर लोग एटीएम का इस्तेमाल पैसे निकासी के लिए करते हैं। लेकिन इससे नीचे बताए गए काम भी आसानी से हो जाते हैं।

    पैसे ट्रांसफर करना

    आज आप एक एटीएम कार्ड से किसी दूसरे एटीएम कार्ड में पैसे ट्रांसफर  कर सकते हैं। ये तरीका आपको उस स्थिति में काम आएगा, जब इंटरनेट स्पीड कम हो। आप एटीएम मशीन के जरिए 40 हजार रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

    कार्ड के अलावा एटीएम के जरिए एक बैंक से दूसरे बैंक में भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

    पैसे जमा करना

    एटीएम मशीन से आप पैसे निकालने के अलावा पैसे जमा भी कर सकते हैं। हालांकि ये सर्विस आपको हर एटीएम मशीन पर उपलब्ध नहीं मिलेगी। आपको अपने एरिया में ऐसा एटीएम मशीन ढूंढना होगा, जिसमें डिपॉजिट का भी ऑप्शन दिया गया हो। एचडीएफसी बैंक (HDFC) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम से पैसे जमा करने के लिए आपको अपने ही बैंक का एटीएम ढूंढना होगा।

    बैलेंस चेक करना

    एटीएम के जरिए आप कैश निकालने के बाद बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। कई एटीएम कैश निकालने के बाद आपको स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस पता करने का ऑप्शन देता है। जैसे एसबीआई ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) एटीएम से कैश निकासी के बाद आपके सामने बैलेंस शो करने का ऑप्शन आता है, जिसे आप Yes पर क्लिक कर देख सकते हैं।

    इस तरह से आप एटीएम मशीन के जरिए कैश निकालने के अलावा भी कई काम कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:-आपको ITR Filing की जरूरत है या नहीं? जानें क्या कहता है इनकम टैक्स का नियम