ATM से कैश निकालने के बाद Cancel Button दबाने से नहीं होता पिन चोरी? क्या है पूरा सच
आज हमें कैश के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता। एटीएम (Automatic Teller Machine) के जरिए आप आसानी से 24 घंटों में कभी भी निकासी कर सकते हैं। अक्सर हम एटीएम से कैश निकालने के बाद Cancel Button दबाते हैं ताकि दर्ज किया गया पिन कोड और जानकारी पूरी तरह से हट जाए लेकिन क्या ऐसा सच में होता है?

नई दिल्ली। एटीएम (Automatic Teller Machine) के जरिए आज आप जब चाहे कैश निकाल सकते हैं। आज सिर्फ एटीएम कार्ड से नहीं, बल्कि क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के जरिए भी निकासी की जा सकती है। अक्सर हम एटीएम से कैश निकालने के बाद Cancel Button दबाते हैं। ताकि एटीएम मशीन में दर्ज जानकारी समाप्त हो जाए। अब सवाल ये है कि ऐसा करने पर ट्रांजैक्शन समाप्त हो जाती है या नहीं।
क्या होता है इससे फायदा?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एटीएम मशीन में जो आप ट्रांजैक्शन करते वक्त पिन दर्ज करते हैं। वे कैश निकासी के बाद ऑटोमेटिकली सिस्टम से हट जाती है। फिर आप चाहे Cancel Button दबाएं या नहीं।
ऐसा भी कहा जाता है कि एटीएम मशीन में एन्क्रिप्शन सिस्टम होता है। इसका अर्थ है कि आपके द्वारा दर्ज किया गया पिन, एक कोड में बदलकर बैंक सर्वर तक पहुंचता है, फिर ट्रांजैक्शन पूरा होते ही ये सिस्टम से हट जाता है।
किसलिए होता है Cancel Button?
एटीएम मशीन में मौजूद Cancel Button का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब अगर आपसे गलत जानकारी दर्ज हो और आप बीच में ही ट्रांजैक्शन खत्म या हटाना चाहते हो। अब जानते हैं कि एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ATM मशीन का इस्तेमाल करते वक्त रखें ध्यान
- एटीएम मशीन में पिन दर्ज करते वक्त इसे हाथ से छिपाएं।
- ट्रांजैक्शन करने के लिए अजनबी की मदद न मांगे।
- एटीएम मशीन का उपयोग करने से पहले ये चेक कर लें कि कहीं किसी तरह की चिप तो नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें- ATM कार्ड घर में भूल गए? टेंशन नॉट Aadhaar Card से भी निकाल सकते हैं पैसे; अपनाएं बस ये तरीका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।