Credit Card का करते हैं इस्तेमाल, इन गलतियों को करने बचें, नहीं तो पड़ेगा महंगा
क्रेडिट कार्ड आजकल आम हो गया है और इसका उपयोग करते समय कुछ गलतियों से बचना चाहिए। समय पर बिल का भुगतान करें ताकि क्रेडिट स्कोर खराब न हो। हमेशा पूरी रकम का भुगतान करें केवल न्यूनतम नहीं। क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक उपयोग न करें और इमरजेंसी के लिए फंड तैयार रखें। इन गलतियों से बचकर आप क्रेडिट कार्ड के लाभों का आनंद ले सकते हैं।

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड आज डेबिट कार्ड की तरह सामान्य हो गया है। आज कई लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड मिलने वाला रिवॉर्ड प्वाइंट और कैशबैक कई अलग-अलग तथ्यों पर निर्भर करता है। अलग-अलग उपयोग को लेकर अलग-अलग क्रेडिट कार्ड बनाए गए है।
आप जिस चीज पर सबसे ज्यादा खर्च करते हैं, उसे जुड़ा क्रेडिट कार्ड लें। ऐसा करने पर आपको ज्यादा फायदा होगा। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त कुछ गलतियों का ध्यान रखना चाहिए। इनके बारे में बात करते हैं।
इन गलतियों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुकाएं। इसमें किसी तरह की देरी करने से बचें। क्योंकि देरी करने से आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। आप ऑटो पेमेंट की मदद से भी समय पर भुगतान कर सकते हैं।
पूरा करें भुगतान
क्रेडिट कार्ड बिल का सिर्फ न्यूनतम रकम नहीं, बल्कि पूरी भुगतान करें। सिर्फ न्यूनतम रकम चुकाने से आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है। इसलिए पूरे अमाउंट की पेमेंट करना ना भूलें।
लिमिट से 30 फीसदी ही करें इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड की पूरी लिमिट यानी 100 फीसदी उपयोग करने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि क्रेडिट कार्ड में जितनी लिमिट दी गई है, उसका 30 फीसदी ही उपयोग करें। ऐसा करने से आप ज्यादा कर्ज से भी बच सकते हैं। वही आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।