Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹10 से 10000 के करीब पहुंचा भाव, बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में तेजी, अब 4 बोनस शेयर देने की तैयारी

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 11:21 AM (IST)

    Bajaj Finance Share Price बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में सालों से तेजी का सिलसिला जारी है। मई 2009 में इस कंपनी के शेयर 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे और आज कीमत 9700 रुपये के पार है। इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    बजाज फाइनेंस ने बोनस शेयर बांटने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। बजाज ग्रुप के एक शेयर ने सालों से शेयर बाजार में धूम मचा रखी है, और आज इसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Share) के शेयर आज ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को जैसे ही आरबीआई ने रेपो रेट और सीआरआर में कटौती का ऐलान किया, उसके बाद से ही फाइनेंशियल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, खासकर एनबीएफसी शेयरों में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Stock Price) के शेयरों ने आज अपना सर्वकालिक स्तर छुआ और 9788 रुपये के भाव पर पहुंच गए। खास बात है कि यह शेयर कभी 10 रुपये के भाव पर मिलता था और आज इसकी कीमत दस हजार रुपये के करीब पहुंच गई है।

    तूफानी तेजी के साथ 10 से 10000 रुपये का सफर

    बजाज फाइनेंस देश की सबसे बड़ी एनबीएसी कंपनी है, जिसका मुख्य कारोबार कंज्यूमर और व्हीकल फाइनेंस से जुड़ा है। मई 2009 में इस कंपनी के शेयर 9 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे, और आज कीमत 9700 रुपये के पार है। 16 साल की अवधि में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    ये भी पढ़ें- Sacheerome IPO: लिस्ट होते ही कमाई कराएगा यह आईपीओ! GMP में अच्छा उछाल, चेक करें इश्यू प्राइस और लॉट साइज

    खास बात है कि महज एक महीने में बजाज फाइनेंस का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है, जो एक साल की बैंक एफडी से ज्यादा है। वहीं, 6 महीने में इस शेयर ने 40 फीसदी तो पिछले 5 साल में 300% तक रिटर्न दिया है।

    तेजी की वजह बने बोनस शेयर

    बजाज फाइनेंस के शेयर आज करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 9774 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयरों के चलते देखने को मिल रही है, क्योंकि कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए 16 जून, 2025 को 'रिकॉर्ड डेट' फिक्स की है। 4:1 के रेशियो में हर शेयर पर निवेशकों को चार अतिरिक्त शेयर मिलेंगे।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)